हाथरस पीड़िता की फोरेंसिक रिपोर्ट पर सवाल उठाने वाले डॉक्टर बर्खास्त, माले ने कड़ी निंदा की
सरकार सच को छुपाना और जांच को प्रभावित करना चाहती है, माले का आरोप
लखनऊ। भाकपा (माले) की राज्य इकाई ने हाथरस पीड़िता की फोरेंसिक रिपोर्ट पर सवाल उठाने वाले एएमयू स्थित जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के दो डॉक्टरों की बर्खास्तगी को बदले की कार्रवाई बताया है और इसकी कड़ी निंदा की है।
पार्टी ने कहा है कि सरकार हाथरस कांड के सच को छुपाना और जांच को प्रभावित करना चाहती है।
पार्टी के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने यह बात बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के सिलसिले में बिहार रवाना होने के मौके पर कही।