अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर को प्रेस क्लब अयोध्या के पदाधिकारियों के संचालन के लिए माँगा
प्रेस क्लब अयोध्या के संस्थापक अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने 31 मई 2017 को महंत नृत्य गोपाल दास महराज के जन्मोत्सव पर जब सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पधारे थे, तो एक मांग पत्र अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के माध्यम से देकर सीएम योगी को दिया था, जिस पर स्वीकृति देते हुये उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर की घोषणा की थी, जो 1 करोड़ की लागत से अब बनकर तैयार है।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महराज की मांग
अयोध्या: प्रेस क्लब अयोध्या के संरक्षक व श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महराज ने अयोध्या में बने अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर को सीएम योगी से प्रेस क्लब अयोध्या के पदाधिकारियों के संचालन के लिए माँगा है।
भेजे गए पत्र में प्रेस क्लब अयोध्या के संरक्षक व दिगम्बर अखाड़े के श्रीमहंत सुरेश दास जी महराज, प्रेस क्लब अयोध्या के संरक्षक व लोकप्रिय समाचार पत्र दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ रमा शरण अवस्थी, प्रेस क्लब अयोध्या के संरक्षक व दूरदर्शन आकाशवाणी के ब्यूरो चीफ राजेन्द्र सोनी एवं प्रेस क्लब अयोध्या के संस्थापक अध्यक्ष महेन्द्र त्रिपाठी ब्यूरो MH1न्यूज चैनल, प्रेस क्लब अयोध्या के उपाध्यक्ष मुकुल श्रीवास्तव ब्यूरो सहारा समय, प्रेस क्लब अयोध्या के महासचिव पुनीत मिश्र ब्यूरो एबीपी न्यूज, प्रेस क्लब अयोध्या के सचिव के. बी. शुक्ल ब्यूरो न्यूज18, संयुक्त सचिव अनूप कुमार, ब्यूरो ईटीवी भारत, वरिष्ठ पत्रकार हरि शंकर सफरी वाला, उपमंत्री महेश आहूजा ब्यूरो के- टीवी न्यूज ने अपने हस्ताक्षर किए हैं।
भेजे गए पत्र की प्रतिलिपि सूचना निदेशक उत्तरप्रदेश लखनऊ, मण्डलायुक्त अयोध्या, जिलाधिकारी अयोध्या, उप सूचना निदेशक अयोध्या मण्डल अयोध्या व एस एस पी अयोध्या को सूचनार्थ प्रेषित है।
आपको बताते चलें कि प्रेस क्लब अयोध्या के संस्थापक अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने 31 मई 2017 को महंत नृत्य गोपाल दास महराज के जन्मोत्सव पर जब सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पधारे थे, तो एक मांग पत्र अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के माध्यम से देकर सीएम योगी को दिया था, जिस पर स्वीकृति देते हुये उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर की घोषणा की थी, जो 1 करोड़ की लागत से अब बनकर तैयार है।
उक्त सेंटर का लोकार्पण सीएम योगी विगत 3 नवम्बर को दीपोत्सव कार्यक्रम में कर चुके हैं।
प्रशासनिक पत्राचार भी महेंद्र त्रिपाठी अध्यक्ष प्रेस क्लब अयोध्या को संसूचित हैं, जिसमें तत्कालीन सूचना निदेशक व अयोध्या जिलाधिकारी रहे अनुज कुमार झा, जिन्होंने मुख्यमंत्री की घोषणा को संज्ञान में लेकर उनकी घोषणा का अनुपालन कराते हुए तत्कालीन जिलाधिकारी डॉ अनिल कुमार पाठक को पत्र लिखकर प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी के पत्र का हवाला देकर जमीन उपलब्ध कराने व आय व्यय व मीडिया सेंटर प्रेस क्लब निर्माण का नक्शा पास कराने को कहा था, जिस पर तत्कालीन जिलाधिकारी डॉ अनिल पाठक ने प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी को पत्र लिखकर जमीन के चयन के लिए आदेशित किया था। साथ ही उपजिलाधिकारी रहे नागराज हुलसी ने भी पत्र लिखकर जमीन पर अपनी आख्या दी थी।
अति महत्वपूर्ण बात यह है कि नजूल विभाग के द्वारा जमीन उपलब्ध कराते हुए एक पत्र जिलाधिकारी डॉ अनिल पाठक के द्वारा दी गयी जिसमें निर्माण के लिए प्रस्ताव भी महेन्द्र त्रिपाठी, अध्यक्ष प्रेस क्लब अयोध्या से मांगा गया है। प्रशासन को प्रेस क्लब अयोध्या ने अपना पूर्ण विधिक सहयोग देते हुए सुझाव के जरिये मौके पर भूमि कम होने की स्थिति में अतिरिक्त भूमि की मांग की जो अभी शासन में विचाराधीन है क्योंकि पार्किंग की कोई जगह ही नहीं है।”
चूंकि शासन द्वारा प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष से ही प्रस्ताव मांगा गया है एवं प्रस्तावनुसार ही कार्य हुआ है, तदनुसार कार्यदायी संस्था प्रेस क्लब अयोध्या से ही नियमानुसार संचालन कराए जाने की मांग उठी है।
अब वातानुकूलित अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर बन कर तैयार है पर अभी संचालन हैंडओवर नहीं हुआ है और न ही लोकार्पण का शिलापट्ट लगा है, जिससे प्रेस क्लब अयोध्या के पदाधिकारियों ने नाराजगी व्यक्त की है।
ज्ञात हो कि शिलान्यास कार्यक्रम में शिलापट्ट पर प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष, प्रेस क्लब अयोध्या के संरक्षक एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास सहित पदाधिकारियों का नाम नहीं गया था, जिस पर एक प्रतिनिधिमण्डल ने बीते 2 नवम्बर 2019 को सीएम योगी से 5, कालिदास मार्ग सरकारी आवास लखनऊ पर जाकर वस्तुस्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया था, जिस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान रखते हुए आश्वासन दिया था कि उद्घाटन में नाम जायेगा और संचालन प्रेस क्लब अयोध्या करेगा।
समस्त मीडियाकर्मियों और अयोध्यावासियों के हित में अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर के जल्द संचालन हेतु प्रेस क्लब अयोध्या ने सीएम योगी आदित्यनाथ व जिलाधिकारी अयोध्या, सूचना निदेशक उत्तरप्रदेश लखनऊ, मण्डलायुक्त अयोध्या, उप सूचना निदेशक अयोध्या व एसएसपी अयोध्या को पत्र लिखकर अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर को हैंडओवर करने व संचालन की मांग की है।
पत्र में उल्लिखित है कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर में सीएम योगी का स्वागत समारोह कर उनका अभिनन्दन किया जाएगा।
पूर्व में प्रेस क्लब अयोध्या को ही कार्यदायी संस्था मानते हुए प्रेस क्लब अयोध्या के प्रस्ताव को नियमानुसार उचित और जनहित में पाते हुए प्रेषित प्रस्तावनुसार हरी झंडी देते हुए मुख्यमंत्री योगी के ही अथक प्रयास से अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर का निर्माण सम्भव हो पाया है। उक्त जानकारी प्रेस क्लब अयोध्या के संस्थापक अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने दी।
इसे भी पढ़ें: