बाबरी मस्जिद विध्वंस केस 28 सालों तक क्यों लटका रहा!
आडवाणी, जोशी, कल्याण सिंह, नृत्य गोपाल दास, विनय कटियार मुख्य अभियुक्त
बाबरी मस्जिद विध्वंस के आपराधिक मामले में लखनऊ स्थित विशेष सीबीआई अदालत के जज सुरेंद्र कुमार यादव 30 सितंबर को फैसला देंगे। यह फ़ैसला तब आएगा जब अब सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले से अयोध्या में मंदिर और मस्जिद अलग – अलग स्थानों पर बनाने की तैयारी चल रही है।
विवादित बाबरी मस्जिद स्थल हिन्दुओं को देने के बावजूद सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिद तोड़ने को आपराधिक करार दिया था। याद दिला दें कि अयोध्या स्थित विवादित बाबरी मस्जिद छह दिसम्बर 1992 दिन दहाड़े भारी पुलिस बल और प्रशासन की मौजूदगी में एक भारी भीड़ गिरायी गयी थी।इस भीड़ में मुख्य रूप से भाजपा, विहिप, शिवसेना और आरएसएस से जुड़े तमाम संगठनों के कार्यकर्ता शामिल थे।
मस्जिद टूटने के बाद रातोंरात तिरपाल का अस्थायी मंदिर बना दिया गया था.
क़ानूनी दाँवपेंच और जटिल प्रक्रिया के चलते यह मामला अट्ठाईस सालों से ट्रायल कोर्ट में ही लम्बित है।
मतलब यह आख़िरी जजमेंट नहीं होगा। इसके बाद आरोपियों को हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जाने का विकल्प उपलब्ध है।
बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले के कुल 49 अभियुक्तों में से शिव सेना नेता बाल ठाकरे और विश्व हिंदू परिषद नेता अशोक सिंघल समेत सत्रह 17 अभियुक्तों की मृत्यु हो चुकी है।
इस समय कुल 32 आरोपी बचे हैं।
इनमें भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, महंत नृत्य गोपाल दास, उमा भारती, साक्षी महराज, ब्रजभूषन शरण सिंह और विनय कटियार सहित अन्य लोगों के नाम शामिल हैं।
पचास से अधिक गवाहों की भी मृत्यु हो चुकी है।
मामलों के अभियुक्त, गवाह और पैरोकार सभी इतने बूढ़े और कमजोर हो चले हैं।
मामले में कुल 350 गवाहों के बयान दर्ज हुए। सबूत के तौर पर ढेर सारे दस्तावेज एवं वस्तुएँ जमा की गयीं।
कानूनी दांव पेंच और अदालतों के भंवरजाल
अयोध्या में छह दिसंबर 1992 को विवादित राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद इमारत को तोड़ने के कथित षड्यंत्र, भडकाऊ भाषण और पत्रकारों पर हमलों के 49 मुकदमे पिछले 28 वर्षों से कानूनी दांव पेंच और अदालतों के भंवरजाल में उलझे हैं।
पहला केस नंबर 197
छह दिसंबर 1992 को विवादित राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद इमारत पूरी तरह से ध्वस्त होने के बाद थाना राम जन्मभूमि, अयोध्या के प्रभारी पीएन शुक्ल ने शाम पांच बजकर पन्द्रह मिनट पर लाखों अज्ञात कार सेवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा कायम किया।
इसमें बाबरी मस्जिद गिराने का षड्यंत्र, मारपीट और डकैती शामिल है।
केस नंबर 198
लगभग दस मिनट बाद एक अन्य पुलिस अधिकारी गंगा प्रसाद तिवारी ने आठ लोगों के खिलाफ राम कथा कुंज सभा मंच से मुस्लिम समुदाय के खिलाफ धार्मिक उन्माद भड़काने वाला भाषण देकर बाबरी मस्जिद गिरवाने का मुकदमा कायम कराया।
यह मुकदमा भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए ,153बी , 505, 147 और 149 के तहत क़ायम हुआ था।
ये नामजद अभियुक्त हैं :
अशोक सिंघल, गिरिराज किशोर, लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, विष्णु हरि डालमिया, विनय कटियार, उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा।
इसी मुकदमे के आधार पर पुलिस ने 8 दिसंबर 1992 को आडवाणी व अन्य नेताओं को गिरफ्तार किया था।
शांति व्यवस्था की दृष्टि से इन्हें ललितपुर में माताटीला बाँध के गेस्ट हॉउस में रखा गया।
पहले इस मुकदमे की जांच उत्तर प्रदेश पुलिस की सीआईडी क्राइम ब्रान्च ने की।
सीआईडी ने फरवरी 1993 में आठों अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी।
मुकदमे के ट्रायल के लिए ललितपुर में विशेष अदालत स्थापित की गई।
बाद में आवागमन की सुविधा के लिए यह अदालत रायबरेली ट्रांसफर कर दी गई।
पत्रकारों पर हमले के मामले
इन दो मामलों के अलावा पत्रकारों और फोटोग्राफरों ने मारपीट, कैमरा तोड़ने और छीनने आदि के 47 मुक़दमे अलग से कायम कराए।
सभी केस सीबीआई को
सरकार ने बाद में सभी केस सीबीआई को जाँच के लिए दे दिए।
सीबीआई ने रायबरेली में चल रहे केस नंबर 198 की दोबारा जाँच की अनुमति अदालत से ली।
लखनऊ स्पेशल कोर्ट का गठन
उत्तर प्रदेश सरकार ने 9 सितम्बर 1993 को नियमानुसार हाई कोर्ट के परामर्श से 48 मुकदमों के ट्रायल के लिए लखनऊ में स्पेशल कोर्ट के गठन की अधिसूचना जारी की।
लेकिन इस अधिसूचना में केस नंबर 198 शामिल नही था, जिसका ट्रायल रायबरेली की स्पेशल कोर्ट में चल रहा था।
सीबीआई के अनुरोध पर बाद में 8 अक्टूबर 1993 को राज्य सरकार ने एक संशोधित अधिसूचना जारी कर केस नंबर 198 को भी लखनऊ स्पेशल कोर्ट के क्षेत्राधिकार में जोड़ दिया।
लेकिन राज्य सरकार ने इसके लिए नियमानुसार हाई कोर्ट से परामर्श नही किया।
बाद में आडवाणी और अन्य अभियुक्तों ने राज्य सरकार की इस तकनीकी त्रुटि का लाभ हाई कोर्ट में लिया।
चार्जशीट एवं संयुक्त ट्रायल
सीबीआई ने सभी 49 मामलों में चालीस अभियुक्तों के खिलाफ संयुक्त चार्जशीट फ़ाइल की।
सीबीआई ने बाद में 11 जनवरी 1996 को 9 अन्य अभियुक्तों के खिलाफ पूरक चार्जशीट फाइल की।
स्पेशल जज अयोध्या प्रकरण जेपी श्रीवास्तव ने 9 सितंबर 1997 को आदेश किया कि सभी 49 अभियुक्तों के खिलाफ सभी 49 मामलों में संयुक्त रूप से मुकदमा चालाने का पर्याप्त आधार बनता है ,क्योंकि ये सभी मामले एक ही कृत्य से जुड़े हैं।
जज ने सभी अभियुक्तों को 17 अक्टूबर 1997 को आरोप निर्धारण के लिए तलब किया।
हाई कोर्ट में पुनरीक्षण याचिका
आडवाणी समेत 33 अभियुक्त स्पेशल जज के इस आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट चले गए।
लगभग साढ़े तीन साल की सुनवाई के बाद 12 फरवरी 2001 को हाई कोर्ट के जस्टिस जगदीश भल्ला ने अपने फैसले में कहा कि निचली अदालत ने संयुक्त चार्जशीट को स्वीकार करके कोई गलती नही की है , क्योंकि ये सभी अपराध एक ही षड्यंत्र से जुड़े हैं .
उनके सबूत भी एक जैसे हैं, भले ही उनके लिए 49 अलग अलग मुकदमे दायर किए गए।
हाई कोर्ट ने स्पेशल जज जेपी श्रीवास्तव द्वारा 9 सितम्बर 1997 को 48 मुकदमों में आरोप निर्धारण के आदेश को भी सही माना।
मगर जस्टिस भल्ला ने अपने आदेश में कहा कि स्पेशल जज को क्राइम नंबर 198 के ट्रायल का क्षेत्राधिकार नही था, चूँकि इस मामले को रायबरेली से लखनऊ की विशेष अदालत को ट्रांसफर करने के बारे में हाई कोर्ट से परामर्श नही किया गया।
जस्टिस भल्ला ने यह भी कहा कि राज्य सरकार चाहे तो इस कानूनी त्रुटि को दूर करने के लिए नई अधिसूचना जारी कर सकती है।
यह वही मामला है जिसमें आडवाणी समेत आठ लोग नामजद अभियुक्त हैं।
आडवाणी और अन्य 20 को अस्थायी राहत
हाई कोर्ट के इस आदेश के बाद 4 मई 2001 को लखनऊ की विशेष अदालत के जज एस के शुक्ला ने आदेश किया कहा कि जब तक हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार क्षेत्राधिकार संबंधी कानूनी त्रुटि दूर नही कर दी जाती, फिलहाल क्राइम नम्बर 198 का ट्रायल प्रथक कर ड्रॉप किया जा रहा है।
क्राइम नम्बर 198 में आडवाणी समेत केवल आठ अभियुक्त नामजद थे।
मगर जज ने उसमे तेरह और अभियुक्तों को जोड़कर 21 अभियुक्तों के खिलाफ ट्रायल रोक दिया।
जज ने जिन अन्य तेरह लोगों को क्राइम नंबर 198 में जोड़ा उनमें तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह और शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे (अब स्वर्गीय) शामिल हैं।
सीबीआई ने 16 जून 2001 को उत्तर प्रदेश सरकार को लिखा कि हाई कोर्ट आदेश के मुताबिक़ नई अधिसूचना के जरिए लखनऊ की विशेष अदालत को केस नम्बर 198 के ट्रायल का भी अधिकार दे दिया जाए।
लेकिन पहले राजनाथ सिंह और फिर मायावती सरकार ने नई अधिसूचना जारी करने से इनकार कर दिया।
जाहिर है उस समय लखनऊ और दिल्ली दोनों जगह भारतीय जनता पार्टी की सरकारें थीं।
आडवाणी स्वयं गृह मंत्री थे। इसलिए नई अधिसूचना जारी करने की कार्यवाही नही हुई।
हाई कोर्ट आदेश के मुताबिक सीबीआई ने 27 जनवरी 2003 को रायबरेली की स्पेशल कोर्ट में आडवाणी समेत आठ लोगों के खिलाफ भड़काऊ भाषण का मुकदमा बहाल करने को कहा।
रायबरेली कोर्ट ने आडवाणी को बरी किया
मुकदमा चालू हुआ.
लेकिन स्पेशल ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह ने 19 सितम्बर 2003 को आडवाणी को बरी कर दिया.
डॉ. मुरली मनोहर जोशी और अशोक सिंघल समेत केवल सात अभियुक्तों के खिलाफ आरोप निर्धारण कर मुकदमा चलाने का निर्णय किया।
इस आदेश के खिलाफ भी हाई कोर्ट में अपील हुई और दो साल बाद छह जुलाई 2005 को हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि पहली नजर में सभी आठों अभियुक्तों के खिलाफ मामला बनता है।
इसलिए आडवाणी को बरी करना ठीक नही।
इस तरह आडवाणी समेत आठ लोगों पर रायबरेली कोर्ट में मुकदमा बहाल हो गया,.
पर यह न्यायिक प्रक्रिया की विडंबना है कि एक लम्बे अरसे तक इन तेरह अभियुक्तों का ट्रायल कहीं नही हो रहा था।
सीबीआई का तर्क है कि आडवाणी और अन्य सात लोग मुकदमा नंबर 197 की विवेचना में भी मस्जिद गिराने के षड्यंत्र के दोषी हैं।
इसलिए उन पर रायबरेली के अलावा लखनऊ कोर्ट में भी मुकदमा चलना चाहिए।
लेकिन सीबीआई ने इसके लिए लखनऊ कोर्ट में कोई पूरक चार्जशीट दाखिल नही की थी।
कृपया इसे भी पढ़ें
सीबीआई हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में
सीबीआई ने स्पेशल जज के आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट में पुनरीक्षण याचिका दाखिल करके कहा कि अगर क्राइम नंबर 198 का ट्रायल अलग कर दिया जाता है तो भी आडवाणी समेत सभी 21 अभियुक्त क्राइम नम्बर 197 में बाबरी मस्जिद गिराने के षड्यंत्र के अभियुक्त हैं।
इसलिए उन पर भी लखनऊ की विशेष अदालत में मुकदमा चलना चाहिए।
दस साल बाद 20 मई 2010 को हाई कोर्ट के जस्टिस ए के सिंह ने सीबीआई की पुनरीक्षण याचिका को खारिज करते हुए स्पेशल कोर्ट लखनऊ द्वारा केस नम्बर 198 में आडवाणी, कल्याण सिंह और ठाकरे समेत 21 अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा स्थगित करने के आदेश को सही ठहराया।
हाई कोर्ट के आदेश के बाद 17 अगस्त 2010 को लखनऊ सी बी आई कोर्ट ने जीवित बचे अभियुक्तों को तलब कर उनके खिलाफ आरोप निर्धारित किए और 17 साल बाद ट्रायल शुरू हुआ।
सीबीआई की मांग
सीबीआई ने 9 फरवरी 2011 को सुप्रीम कोर्ट में अपील करके मांग की कि हाई कोर्ट के इस आदेश को खारिज करते हुए आडवाणी समेत 21 अभियुक्तों के खिलाफ बाबरी मस्जिद गिराने के षड्यंत्र एवं अन्य धाराओं में मुकदमा चलाया जाए।
सीबीआई की दलील थी कि सभी 49 मामलों की विवेचना से पता चला है कि सभी 49 अभियुक्त बाबरी मस्जिद गिराने की कांसपीरेसी में शामिल थे।
इन सभी अभियुक्तों ने मस्जिद तोड़ने में भूमिका निभायी और मदद की।
जिन इक्कीस व्यक्तियों के ख़िलाफ़ मुक़दमा ड्रॉप हो गया था वे सब षड्यंत्र में शामिल थे।
जिन तेरह अभियुक्तों के ख़िलाफ़ कहीं भी मुक़दमा नहीं चल रहा था, वह भी मस्जिद गिराने के षड्यंत्र में शामिल थे।
इसलिए न्याय हित में सभी अभियुक्तों के ख़िलाफ़ लखनऊ की स्पेशल कोर्ट में मुक़दमा चालाया जाए।
छह साल लंबित रही सीबीआई की अपील
सीबीआई की अपील छह सालों से सुप्रीम कोर्ट में लम्बित रही।
पच्चीस साल पुराने इस मामले को लोग लगभग भूल गए थे। यह अदालती प्रक्रिया की भूलभुलैया में खो सा गया था।
लेकिन 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने तमाम तकनीकी अड़चनें दूर करते हुए आदेश सुनाया कि विवादित बाबरी मस्जिद गिराने से सम्बंधित दोनों मामले एक साथ चलाए जाएं।
इसके बाद लखनऊ स्पेशल कोर्ट में तेज़ी से सुनवाई शुरू हुई।
लालकृष्ण आडवाणी और जोशी समेत अन्य लोगों पर रायबरेली में केवल भड़काऊ भाषण देने का नहीं, बल्कि एक धार्मिक पूजा स्थल को गिराने के षडयंत्र समेत अन्य सभी धाराओं में मुकदमा चलने लगा ।
कल्याण सिंह राजस्थान के राज्यपाल थे, इसलिए केवल उन्हें आपराधिक मुक़दमे से संरक्षण हासिल था।
लेकिन पिछले साल जब वह राज्यपाल नहीं रहे तो उन पर भी अदालती कार्यवाही शुरू हो गयी।
अब गवाही, सफ़ाई, जिरह सब पूरा हो चुका है, केवल जजमेंट का इंतज़ार है।