अपने दिल को कोरोना वायरस से कैसे बचायें
कोरोना वायरस के इंफ़ेक्शन का असर रक्त नलिकाएँ में पड़ता है. खून के थक्के जमने से फेफड़ों के साथहृदय और अन्य अंग प्रभावित होते हैं . ठीक इलाज न होने से कोविड-19 निगेटिव होने के बाद भी हार्ट अटैक सेलोगों की मृत्यु हो रही है. आज की चर्चा में विशेषज्ञों से जानें कैसे करें दिल की देखभाल.