लॉकडाउन में निर्मल हुई माँ गंगा
यशवंत सिंह, सम्पादक, भड़ास 4 मीडिया डॉट काम के सौजन्य से
लॉक डाउन में सिनेमा सीरियल फिल्म सब निर्माण बंद है. ऐसे में ये महती दायित्व अपन लोगों के कंधों पर आ गया है. तो लीजिए, लैटेस्ट फिलिम देखिए. इस फिल्म की खास बात है कि इसमें कोई स्टोरी नहीं है. बस जीवंत विजुअल हैं. मोबाइल से शूट किया भाई Umesh Srivastava जी ने.अपने जिले गाजीपुर में खाली बैठे बैठे कुछ नई जगहें एक्सप्लोर करने का मौका मिल रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा द्वारा निर्मित एक ट्रेनिंग सेंटर व आरोग्य शाला में रुका हुआ हूं. यहीं से चार किमी बगल में गंगा किनारे लगातार दो दिन से कई कई घंटे ‘सन बॉथ’ लिया जा रहा है. किसिम किसिम एंगल से फिलिम शूट की जा रही है 🤓
वीडियो लिंक ये है-