प्रसार के बाद अब सिमटता दिख रहा है कोरोना संक्रमण
नए केस मिले है इस बीच रिकवरी रेट 97% से ज्यादा पाया गया
बीते दिन कोरोना के 50407 नए केस मिले है इस बीच रिकवरी रेट 97% से ज्यादा पाया गया।
देश में इस समय कोरोना के 50,407 नए मामले दर्ज किये गए हैं इस बीच 804 कोगों की मौत हुई। कोरोना संक्रमण के 1,36,962 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही कोविड से ठीक होने वालों की संख्या 4,14,68,120 पहुंच गई। इस समय कोरोना का रिकवरी रेट 97.37% है।
देश में फिलहाल 6,10,443 मरीजों का कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा है। एक्टिव मामलों को दर 1.43% है। कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन कैंपेन जारी है। अब तक 172.29 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं। बीते 24 घंटे में 14,50,532 कोरोना टेस्ट हुए। अब तक देश भर में 74.93 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं।