दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामले 6.4 करोड़ के पार

दुनियाभर में जानलेवा कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6.4 करोड़ के पार पहुंच गई है जबकि अब तक 14.6 लाख से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं. वर्तमान में दुनियाभर में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 6 करोड़ 41 लाख 88 हजार 950 है और 14 लाख 86 हजार 609 लोगों की मौत हो चुकी है.

मामलों और मौत के मामले में अमेरिका टॉप पर
वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया में सबसे ज्यादा एक करोड़ 41 लाख 8 हजार 490 मामलों और दो लाख 76 हजार 976 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावति देश बना हुआ है. वहीं, भारत 94 लाख 99 हजार 710 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में मरने वालों की संख्या एक लाख 38 हजार 159 हो चुकी है.

10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश-

ब्राजील (6,388,526)
रूस (2,322,056)
फ्रांस (2,230,571)
स्पेन (1,673,202)
ब्रिटेन(1,643,086)
इटली (1,620,901)
अर्जेंटीना (1,432,570)
कोलंबिया (1,324,792)
मेक्सिको (1,122,362)
जर्मनी (1,085,661)

किस देश में हुई कितनी मौत?
वहीं, कोरोना से मौतों के मामले में वर्तमान में 173,862 मामलों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है. 20,000 से ज्यादा मौतों वाले अन्य देश मेक्सिको (106,765), ब्रिटेन (59,051), इटली (56,361), फ्रांस (53,506), ईरान (48,628), स्पेन (45,511), रूस (40,464), अर्जेंटीना (38,928), कोलंबिया (36,934), पेरू (36,031) और दक्षिण अफ्रीका (21,644) हैं.

Related Articles

Back to top button