निर्माण श्रमिकों को जागरूक करने के लिए वाराणसी में जन चेतना शिविर
निर्माण श्रमिकों को जागरूक करने के लिए सामाजिक संस्था ‘आशा ट्रस्ट’ के तत्वावधान में बृहस्पतिवार को वाराणसी के हवेलिया चौराहा आशापुर एवं गुरुधाम चौराहा भेलूपुर में जनचेतना शिविर लगाया गया.
शिविर में निर्माण मजदूरों और कामगारों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए पात्र लोगों को अपना पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित किया गया.
इस दौरान विभिन्न प्रकार के पोस्टर और पर्चों के माध्यम से बताया गया कि सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के निर्माण क्षेत्र में लगे हुए कामगारों और श्रमिकों के लिए 14 योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के लाभ दिए जा रहे हैं , इसके लिए पंजीकरण श्रम विभाग के अंतर्गत किया जा रहा है जो 31 मार्च तक निःशुल्क है.
शिविर में पर्चे और पोस्टर के माध्यम से जानकारी दी गयी कि असंगठित क्षेत्र के निर्माण श्रमिको को कई प्रकार से लाभान्वित करने और उनको सामाजिक सुरक्षा के साथ साथ स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा 40 विभिन्न प्रकार के कार्य करने वाले श्रमिकों के लिए कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. इसके लिए श्रम विभाग में पंजीकरण कराना होगा.
शिविर में प्रमुख रूप से दीन दयाल सिंह, अजय पटेल, राम बचन भारद्वाज, सुष्मिता, विनय सिंह, रसेश चान्द्रयण , वैभव आदि की प्रमुख भूमिका रही.
शाहीन अंसारी
निदेशक
सेन्टर फ़ॉर हार्मोनी एंड पीस
वाराणसी