14th JULY , 2021 , का न्यूज़ एजेंडा —
दिल्ली – आज सोनिया गाँधी पार्लियामेंट स्ट्रैटेजिक ग्रुप से मुलाकात करेंगी ..
नमस्कार , …. आज 14 जुलाई , 2021 है …. बुद्धवार का दिन ….. और जिन खबरों पर हमारी नज़र होगी वो है ..
- दिल्ली – आज सोनिया गाँधी पार्लियामेंट स्ट्रैटेजिक ग्रुप से मुलाकात करेंगी …. इस बैठक में आगामी संसदीय सत्र के दौरान पार्टी की रणनीति तय की जाएगी … इसमें मानसून सत्र से पहले लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी को हटाने पर फैसला लिया जा सकता है।
- लखनऊ – आज लखनऊ में किसान संगठनों की प्रदेश स्तरीय बैठक….. पूरे प्रदेश में किसान आंदोलन को व्यापक रूप से संगठित करने और उसे राज्यव्यापी स्वरूप देने के लिए प्रदेश के सभी किसान संगठनों की एक महत्वपूर्ण बैठक अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य कार्यालय कैसरबाग में आज होगी । इस बैठक में प्रदेश के लगभग 50 से अधिक राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय किसान संगठनों के नेता भाग लेंगे l
- समाजवादी पार्टी ने अपने सभी MLC की बैठक बुलाई है , आज 10 बजे प्रदेश कार्यालय पर मीटिंग , सपा के सभी MLCआज लखनऊ में रहेंगे , समाजवादी पार्टी कार्यालय में मीटिंग होगी।
- दिल्ली – कैबिनेट की बैठक आज सबेरे 11 बजे होगी ।
- दिल्ली – काउंसिल आफ मिनिस्टर की बैठक 4.00 बजे शाम को होगी।
- मुम्बई – ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Zomato का IPO आज खुलेगा। ये 16 जुलाई तक ओपन रहेगा। कंपनी इससे 9,375 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।
- श्रीनगर – आज से बनिहाल और बारामुला के बीच ट्रेन सेवा फिर से शुरू हो जाएगी ।
- तिरूअनंतपुरम – आज केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान दहेज के खिलाफ एक दिन के सांकेतिक अन्नशन पर बैठेंगे। ये कार्यक्रम केरल की गाँधीवादी संस्थाओं ने आयोजित किया है।
- दिल्ली – आज ईडी ने महबूबा मुफ्ती की माँ गुलशन नज़ीर को मनी लाउंड्रिंग के आरोप के सिलसिले में सवाल-जवाब के लिए बुलाया है।
- दुसानबे – आज विदेश मंत्री एस जयशंकर की मुलाकात चीन के विदेश मंत्री वांग यी से हो सकती है।
- आज भारतीय एथलीट का पहला बैच टोक्यो के लिए रवाना होगा।
पंकज चौधरी
TWITTER : @PANCHOBH