ड्रैगन फ्रूट की खेती को मुख्यमंत्री सराहा
ऐसे अभिनव कृषि कार्य किसानों के लिए प्रेरणादायक: मुख्यमंत्री
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके सरकारी आवास पर ड्रैगन फ्रूट की खेती करने वाले जनपद सुल्तानपुर के प्रगतिशील किसान श्री गया प्रसाद सिंह से भेंट की।
https://www.stylecraze.com/hindi/dragon-fruit-ke-fayde-upyog-aur-nuksan-in-hindi/
भेंट के दौरान मुख्यमंत्री जी को श्री गया प्रसाद सिंह ने बताया कि वे जैविक तरीके से जनपद सुल्तानपुर की तहसील लम्भुआ के ग्राम कोयराखुर्द में बड़े पैमाने पर ड्रैगन फ्रूट की खेती करते हैं।
वे इसके माध्यम से पारम्परिक खेती की अपेक्षा लगभग 8 गुना अधिक आय अर्जित करते हैं।
मुख्यमंत्री जी ने इस अभिनव प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि श्री गया प्रसाद सिंह द्वारा ऐसे अभिनव कृषि कार्य किसानों के लिए प्रेरणादायक हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी को श्री गया प्रसाद सिंह ने यह फ्रूट भेंट किया।