जारी हुए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 12 वीं के परिणाम, दिव्‍यांशी ने रचा इतिहास

लखनऊ. केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को 12 वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस वर्ष 88.78 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस बार रिजल्ट 5.38 % बेहतर रहा है।  कुल रिजस्टर्ड 1203595 छात्रों में से 1192961 ने परीक्षा दी थी। इनमें से 1059080 परीक्षार्थी उत्‍तीर्ण हुए हैं। परीक्षा परिणामों में इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों का पास फीसदी लड़कों से 5.96 फीसदी ज्यादा है। त्रिवेंद्रम का पास फीसदी सबसे ज्यादा 97.67 फीसदी  रहा है। इसके बाद बेंगलुरू 97.05 पास फीसदी और इसके बाद चेन्नई का 96.17 पास फीसदी रहा है। पटना जोन में 74.56 फीसदी रिजल्ट रहा है। दिल्ली वेस्ट का रिजल्ट 94.61 फीसदी और दिल्ली ईस्ट का रिजल्ट 94.24 फीसदी रहा है। नोएडा रीजन का रिजल्ट 84.87 फीसदी, प्रयागराज का रिजल्ट 82.49 फीसदी, अजमेर का 87.60  फीसदी रहा। सबसे खराब रिजल्ट पटना रीजन (74.57 फीसदी) का रहा है।

वहीं प्रयागराज रीजन में करीब डेढ़ लाख स्‍टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड की 12 वीं परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। राजधानी की बात करें तो नवयुग रेडियंस की छात्रा दिव्‍यांशी जैन ने शत प्रतिशत अंक यानि 600 में 600 नंबर हासिल कर इतिहास रच दिया है। वह नवयुग रेडियंस स्कूल की छात्रा हैं। दिव्यांशी की इस सफलता के बाद स्कूल से लेकर आस-पड़ोस और परिचित रिश्तेदारों में बधाई देने का तांता लग गया है। दिव्यांशी ने बताया कि उन्‍होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि शत-प्रतिशत नंबर मिल सकते हैं। यह सफलता इसलिए भी खास है क्योंकि दिव्यांशी ने मानविकी में ये नंबर हासिल किये हैं। हाईस्कूल में दिव्यांशी को 97.6 प्रतिशत अंक हासिल हुए थे। दिव्यांशी के पिता राकेश प्रकाश जैन बिजनेसमैन तथा सीमा जैन गृहिणी हैं। दिव्‍यांशी को इंग्लिश, संस्‍कृत, इतिहास, भूगोल, इंश्‍योरेंस और इकोनॉमिक्‍स में शत प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं। वह आगे दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से इतिहास विषय से स्‍नातक करना चाहती हैं।

दिव्‍यांशी के अलावा एलपीएस के देव सिंह राणा को 97 प्रतिशत, शिवानी पब्लिक स्‍कूल की अपर्णा यादव को 96.8 प्रतिशत, एलपीएस की मेघा गुप्‍ता को 96 प्रतिशत, हर्ष कुमार गुप्‍ता को 96  प्रतिशत, प्रियांशी श्रीवास्‍तव को 95.60 प्रतिशत, अग्रिम यादव को 95.40 प्रतिशत, अभितेश राय को 95.20 प्रतिशत, केन्‍द्रीय विद्यालय मेमोरा की प्रियांशी सिंह को 95.2 प्रतिशत, रानी लक्ष्‍मी बाई स्‍कूल की अपूर्वा श्रीवास्‍तव को 91 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं।

रानी लक्ष्‍मीबाई स्‍कूल की मेधावी छात्रा अपूर्वा श्रीवास्‍तव को 91 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं। उनके पिता विनीत श्रीवास्‍तव और मां निशा श्रीवास्‍तव बेटी की सफलता पर बेहद खुश हैं। अपूर्वा ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों व माता- पिता को दिया है। उन्‍होंने बताया कि वह भविष्‍य में आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं।

 
इन होनहारों ने भी रोशन किया नाम
रानी लक्ष्मीबाई सीनियर सेकंडरी स्कूल के छात्र यश अग्रहरी ने 97.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इसी स्कूल की श्रेया को भी 97.8 प्रतिशत अंक मिले हैं। आरएलबी के रितिक वर्मा ने 97.6 प्रतिशत और  आस्था त्रिपाठी व समीन ने 97.4 प्रतिशत अंक पाए हैं। लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज के छात्र देव सिंह को 97 प्रतिशत और हर्ष कुमार गुप्ता ने 96 प्रतिशत अंक पाकर परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।  अवध कॉलिजिएट की छात्रा खुशी ने 97 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

नतीजे जारी होते ही वेबसाइट हुई ठप
सोमवार की दोपहर जैसे ही सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा के नतीजे जारी किये गये। नतीजे जारी होते ही सीबीएसई की वेबसाइट ठप हो गई। छात्रों को अपनी परीक्षा परिणाम देखने काफी परेशानी हुई। काफी मुश्किलों के बाद छात्रों ने अपनी नतीजे देखे। मालूम हो कि राजधानी में सीबीएसई से संबद्ध करीब 150 स्कूलों का संचालन किया जाता है। यहां से करीब 11 हजार छात्र-छात्राओं ने इस बार सीबीएसई 12वीं की परीक्षा दी थी।
जारी होगी डिजिटल मार्कशीट
सीबीएसई कोआर्डिनेटर जावेद आलम ने बताया कि इस साल स्टूडेंट्स को रिजल्ट लेने के लिए स्कूल और जोनल ऑफिस नहीं जाना पड़ेगा। डिजिलॉकर ऐप के जरिए स्टूडेंट्स अपनी डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे।38686 स्‍टूडेंट्स को मिले 95 प्रतिशत अंक
इस वर्ष 38686 स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिनके 95 फीसदी से ज्यादा अंक आए हैं। 157934 स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिनके 90 फीसदी से ज्यादा अंक आए हैं। 400 स्टूडेंट्स के नतीजे जारी नहीं हो पाए हैं। इनके नतीजे सीबीएसई बाद में जारी करेगा। जवाहर नवोदय विद्यालयों के नतीजे 98.7 फीसदी रिजल्ट गया है। वहीं केंद्रीय विद्यालय के 98.62 फीसदी रिजल्ट गया है। सीबीएसई 12वीं में इस वर्ष 88.78 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं जबकि पिछले वर्ष 83.40 फीसदी पास हुए थे। यानी इस बार रिजल्ट 5.38 % बेहतर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

twenty − seven =

Related Articles

Back to top button