आजकल तितलियाँ फिर से दिखायी देने लगी हैं . वातावरण में प्रदूषण नाज़ुक तितलियों के लिए घातक होता है . कोरोना वायरस के भय से जो लॉक आउट हुआ उससे प्रदूषण कम होने तितलियों को नया जीवन दान मिला है . तितलियों का अपना अलग रहस्यमय संसार है. जैसे साइबेरियाई पक्षी जाड़े में हिन्दुस्तान- प्रयागराज संगम आते हैं , वैसे ही तितलियाँ अंडे देने दक्षिण भारत से हिमालय क्षेत्र उड़कर जाती हैं . वरिष्ठ पत्रकार राम दत्त त्रिपाठी कुछ साल पहले बी बी सी के लिए काम करते हुए नैनीताल के पास भीमताल में तितलियों के म्यूज़ियम में गये. सुनिये यह रोचक आडियो रिपोर्ट: सुनने के लिए ब्राउज़र का विकल्प चुनें .