बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू का आज 50वां जन्मदिन, इस एक्टर की वजह से रही कुँवारी
बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू का आज जन्मदिन है। आज तब्बू (तबस्सुम हाशमी) अपना 50वां जन्मदिन मना रहीं हैं। तब्बू ने इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सभी का दिल जीता है। इसी के साथ वह खूबसूरती में भी कई अभिनेत्रियों को मात देती हैं। वैसे इतनी खूबसूरत होने के बाद भी वह आज तक अनमैरिड हैं। जी हाँ, बीते 25 सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव होने के बाद भी तब्बू ने कभी शादी नहीं की। अब आज उनके जन्मदिन पर जानिए क्यों नहीं की उन्होंने शादी।
जी दरअसल उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलासा किया था। उन्होंने कहा था, ‘उनके अनमैरिड रहने की वजह अजय देवगन हैं।’ आगे उन्होंने कहा था, ‘मैं अजय देवगन को 25 सालों से जानती हूं। अजय मेरे कजिन समीर आर्य के पड़ोसी और क्लोज फ्रेंड हुआ करते थे। ऐसे में जब मैं छोटी थी तो ये दोनों मुझपर कड़ी नजर रखते थे। कभी किसी लड़के को मुझसे बात करते देख लेते तो ये उसे पीट दिया करते थे। अजय और समीर दोनों बहुत बड़े गुंडे थे।’ इसी के साथ उन्होंने कहा था, ‘मैं हर-दूसरे दिन अजय से कहती हूं कि मेरे लिए सूटेबल लड़का ढूंढो कोई। खैर मैं ये मजाक करती हूं। हम बहुत अच्छे दोस्त हैं। सभी मेल एक्टर्स में से मेरे लिए अगर कोई मायने रखता है तो वो अजय हैं। वो आज भी बहुत प्रोटेक्टिव हैं।’
वैसे तब्बू आज तक कुँवारी हैं लेकिन उनका नाम कई लोगों के साथ जुड़ चुका है। कहा जाता है उन्होंने मशहूर डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला को डेट किया है। इसके अलावा वह साउथ सुपरस्टार नागार्जुन को भी डेट कर चुकीं हैं। वैसे उस समय नागार्जुन शादीशुदा थे और इसी वजह से तब्बू उनसे शादी नहीं कर पाईं। काम के बारे में बात करें तो आपने तब्बू को हम नौजवान, बाजार, अँधाधुंध, दृश्यम, लाइफ ऑफ़ PI, दे दे प्यार दे, गोलमाल अगेन, हम साथ साथ हैं, मकबूल, हैदर, जवानी जानेमन जैसी फिल्मों में देखा होगा। फिलहाल भी वह इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और जल्द ही उनकी नयी फ़िल्में भी आने वाली हैं।