AAP सरकार के उपवास को लेकर भिड़ी BJP
नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान आज भूख हड़ताल पर हैं. वहीं इस मुद्दे पर अब राजनीति भी अपने चरम पर है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेता किसानों के समर्थन में आज उपवास कर रहे हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने केजरीवाल के उपवास को पाखंड बताया तो ‘आप’ के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए जावड़ेकर को करारा जवाब दिया.
किसान आंदोलन पर जावड़ेकर का वार
दरअसल जावड़ेकर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि अरविंद केजरीवाल जी, ये आपका पाखण्ड है. आपने पंजाब विधानसभा चुनावों में वादा किया था कि जीतने पर APMC कानून में संशोधन किया जाएगा. नवम्बर 2020 में आपने दिल्ली में कृषि कानूनों को अधिसूचित भी किया और आज आप उपवास का ढोंग कर रहे हो. यह कुछ और नही बल्कि पाखण्ड ही है.
डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर दिया जवाब
इस ट्वीट के जवाब में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया कि वाह प्रकाश जावड़ेकर प्रकाश जावड़ेकर जी. आप काले कानून बनाकर किसानों की खेती बर्बाद करें, प्रदर्शनकारी किसानों को जेल में डालने की साजिश करें तो आप हितैषी. अरविंद केजरीवाल जी किसानों को जेल में डालने की आपकी साजिश नाकाम करें, उनकी सेवा करें, समर्थन में उपवास करें तो पाखंडी.