बिरजू महराज और अनेक कलाकारों को मकान से बेदख़ली का नोटिस
जनादेश चर्चा में आज की बहस बिरजू महराज को दिल्ली में दिये गये मकान से निकालने की तैयारी पर।
केंद्र सरकार ने ऐसे कई कलाकारों को, जिन्हें दिल्ली में रहने के लिए मकान दिये गये थे, उन्हें घर काली करने का नोटिस दिया गया है। बिरजू महराज को दिल्ली के पंडारा रोड स्थित आवास में रहते हुए कई दशक बीत गये। अब 80 पार की उम्र में उन्हें घर से निकाला जा रहा है। नोटिस पाने वालों की सूची में कई बड़े कलाकार शामिल हैं।
ऐसे में इस बात पर बहस छिड़ी है कि केंद्र सरकार का कलाकारों, खासकर 80 पार के कलाकारों के प्रति क्या रुख है जिन्होंने अपनी जिंदगी कला के नाम होम कर दी?
जनादेश चर्चा का संचालन कर रहे हैं दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार हरजिंदर सैनी और चर्चा में हिस्सा ले रहे हैं अंबरीश कुमार, विभूति नारायण राय और विवेक शुक्ला।