बिग बॉस 14: विकास ने अर्शी को पूल में दिया था धक्का, तो हुए घर से बेघर

नई दिल्ली: अर्शी खान के साथ शारीरिक रूप से हिंसक होने के बाद विकास गुप्ता को बिग बॉस 14 से बाहर निकाल दिया गया है. विकास और अर्शी शो में कई बार एक-दूसरे से भिड़ते हुए नजर आए थे. शो चैलेंजर के रूप में एंट्री करने वाले विकास को फिजिकल वॉइलेंस करने के लिए निकाला गया है. विकास ने कथित तौर पर अर्शी खान को धक्का दिया, जिसके लिए मेकर्स ने यह फैसला लिया। हाउसमेट्स के साथ हिंसक होना नियमों के विरुद्ध है.

अर्शी को स्वीमिंग पूल में दिया था धक्का
बिग बॉस खबरी के अनुसार विकास ने अर्शी को स्वीमिंग पूल में धक्का दिया था. अर्शी और विकास पिछले दिनों कई बार आमने-सामने आ चुके हैं. विकास ने शो से बाहर किए जाने के लिए अर्शी का नाम लिया था. विकास ने कहा था अब ये शिल्पा शिंदे बन रही है.
विकास और अर्शी के बीच पिछले दिनों मारपीट की भी नौबत आई थी. एक विवाद के बाद, अर्शी ने विकास को मारा और उसी के अंदाज में जवाब दिया था. तब एजाज़ खान ने बीच बचाव किया और उन दोनों की लड़ाई बढ़ने से रोक दी थी. विकास ने कहा, “तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई. क्या तुम पागल हो? वह मुझे मार रही है. तब अर्शी चिल्लाती हुई बोली, “मुझे मत छुओ.”

सलमान ने दी थी अर्शी को चेतावनी
वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान, सलमान ने अर्शी को चेतावनी दी थी, जब अर्शी ने सलमान पर खुद को अपमानित करने का आरोप लगाया. अर्शी ने कहा था कि उसे उम्मीद है कि सलमान उसके होंठों का मज़ाक उड़ाएंगे. सलमान ने कहा कि वह इस तरह के आरोपों के लिए चुप नहीं होंगे. जब अर्शी ने कहा कि वह सिर्फ मजाक कर रही थी, तो सलमान ने कहा कि उनकी उम्मीद है कि शो का हर प्रतियोगी सम्मानपूर्वक घर से बाहर जाए, क्योंकि उन्हें इस तरह के चुटकुले पसंद नहीं हैं, इसलिए बेहतर होगा कि अर्शी उनसे बिल्कुल न बोलें.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

2 × one =

Related Articles

Back to top button