नई दिल्ली: बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी का रविवार यानी आज कोलकाता के बेले व्यू हॉस्पिटल में दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर निधन हो गया. कोरोना पॉजिटिव चटर्जी को बीते 6 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया, कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी उनकी हालत में कोई सुधार नहीं दिखा. उनकी तबीयत बिगड़ते देख उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने रविवार को अंतिम सांस ली.
पीएम मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चटर्जी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट कर लिखा, 'श्री सौमित्र चटर्जी का निधन विश्व सिनेमा के साथ-साथ पश्चिम बंगाल और पूरे देश के सांस्कृतिक जीवन के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उनके निधन से अत्यंत दुख हुआ है. परिजनों और प्रशंसकों के लिए मेरी संवेदनाएं. ओम शांति.'