बनारस में क्यों हरा हुआ गंगा का पानी!
विश्व नाथ कोरिडोर का मलवा गंगा जी में
बनारस के घाटों पर गंगा जी का पानी हरा हुआ देखकर लोगों में चिंता और भय व्याप्त हो रहा है . जानकारों का कहना है कि बहुचर्चित विश्वनाथ कोरिडोर का मलवा सीधे गंगा नदी में डालने से जल प्रवाह में रुकावट आ रही है .
इससे भी बड़ा कारण यह है कि नदी की धारा रोक कर पक्का प्लेटफ़ॉर्म बनाया जा रहा है .
इसके अलावा शहर का सीवर भी गंगा जी में जा रहा है . इस कारण गंगा जल में प्रदूषण बढ़ गया है और रंग भी हरा हो गया है .