चाय व्यापारी Parag Desai की मौत : आवारा कुत्ते एक बड़ी समस्या

आवारा कुत्तों की समस्या सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन

आवारा कुत्तों के हमले में अहमदाबाद में बाघ बकरी चाय कंपनी के एक्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर पराग देसाई की अस्पताल में मौत हो गई। आवारा कुत्ते देश में एक बड़ी समस्या बन गये हैं।

पराग देसाई सुबह की सैर पर निकले थे। उन्हें घर के पास ही सड़क के आवारा कुत्तों ने दौड़ा लिया।पराग देसाई लड़खड़ाकर गिर गये, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आयी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगर हफ़्ते भर तक इलाज के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।

देश में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ी है और आवारा कुत्ते बन चुके हैं बहुत बड़ी समस्या, इससे कैसे निपटें यह एक बहुत बड़ी चुनौती है। न केवल अहमदाबाद बल्कि मुंबई, वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, आगरा और दिल्ली में सैकड़ों लोग आवारा कुत्तों के काटने से बीमार हुए। कइयों की मौत हो गई।

सुप्रीम कोर्ट के एक सीनियर वकील आवारा कुत्ते के हमले घायल हो गये। इसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है।

राज्य सरकारों और नगर निगमों की ज़िम्मेदारी है कि वे आवारा कुत्तों की समस्या हाल करें। मगर वे इस और पर्याप्त ध्यान नहीं दे रही हैं।

https://x.com/yadavakhilesh/status/1716708722272350457?s=20

Related Articles

Back to top button