बाबरी विध्वंस : रैपिड ऐक्शन फोर्स को किसने वापस जाने को कहा
6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद को किसी भी खतरे से बचाने के लिए रैपिड ऐक्शन फोर्स पहुँची थी।
लेकिन रैपिड ऐक्शन फोर्स बिना किसी कार्रवाई के लौट गयी थी।
किसने फोर्स को वापस चले जाने को कहा, यह प्रश्न बहुत बड़ा है।
बीते 40 वर्षों से अयोध्या प्रकरण को कवर कर रहे बीबीसी के पूर्व संवाददाता राम दत्त त्रिपाठी बात कर रहे हैं रैपिड ऐक्शन फोर्स के तत्कालीन कमांडर और बाद में पुलिस महानिदेशक पद से सेवानिवृत्त हुए वी.एन. सारस्वत से
देखें वीडियो
https://www.youtube.com/watch?v=Rfy1beHrfIk&feature=youtu.be