आयुर्वेद : कैसे बचें डेंगू और सीजनल बुख़ार से
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आगरा, फ़िरोज़ाबाद और मुरादाबाद में क़रीब सौ लोग डेंगू और मौसमी बुख़ार से मर चुके हैं. डेंगू और दूसरे बुख़ारों के लक्षण क्या हैं, इनका घरेलू और आयुर्वेदिक इलाज क्या है. और कैसे रोकथाम करें.
परिचर्चा में शामिल हैं तीन आयुर्वेदाचार्य – नागपुर से प्रोफ़ेसर डा ब्रजेश मिश्र, बनारस से प्रोफ़ेसर डा सुशील दुबे और चित्रकूट से डा मदन गोपाल वाजपेयी. संचालन किया बीबीसी के पूर्व संवाददाता राम दत्त त्रिपाठी.