अयोध्या में रोटी बैंक का शुभारंभ
अयोध्या में गंगा दशहरा के अवसर पर रोटी बैंक का शुभारंभ किया गया. एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रामनगर चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग नाका फैजाबाद अयोध्या में शिवालय मंदिर में राजकुमार दास जी महाराज, पौराणिक सिद्धपीठ श्री हनुमानगढ़ी मंदिर नाका अयोध्या के महंत रामदास ने जरूरतमंद लोगों को तहरी व बूंदी खिलाकर शुभारंभ किया .
अयोध्या में यह भंडारा और रोटी बैंक मंदिर के मुख्य प्रबंधक शिवराय वह पुजारी गणेश राय के सहयोग से साल भर चलता रहेगा. नितिन सांई मुखिया बरियल दास पंकज संगतानी, राजेश संगतानी कमलेश्वर पांडेय सहित समाजसेवी संस्थाओं के लोगों ने इस सेवा में हिस्सा लिया.