अयोध्या रामलीला की ओपनिंग छह अक्तूबर को:ढेर सारे कलाकार
अयोध्या रामलीला की ओपनिंग छह अक्तूबर को है और इसमें बम्बई फ़िल्म जगत से ढेर सारे कलाकार हिस्सा लेंगे. यह दूरदर्शन पर लाइव दिखाया जाएगा। आयोजन समिति के वाइस चेयरमैन संजय मित्तल ने कहा कि इस बार अयोध्या की रामलीला के कलाकारों की वेशभूषा का विशेष तौर पर तैयार हो रही है , जिसमें भगवान श्री राम के शाही कपड़े नेपाल से बनकर आ रहे हैं। रावण के कपड़े श्रीलंका से बनकर आ रहे हैं.रावण के मुकुट पर विशेष तौर पर ध्यान दिया जा रहा है।
राम की भूमिका निभा रहे जाने-माने सुपरस्टार राहुल बुच्चर ने कहा कि अयोध्या की रामलीला भगवान श्रीराम के आशीर्वाद से होती है और मुझे इस रामलीला में प्रभु श्रीराम की भूमिका निभाने का मौका मिला है, मैं इसके लिए अयोध्या की रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) जी को धन्यवाद देता हूं।मैंने पहले भी कई फिल्में की हैं और मेरी लास्ट फिल्म मॉम थी जो मैंने श्रीदेवी जी के साथ करी थी। अब भगवान श्रीराम के आशीर्वाद से मैं यहां रामलीला में प्रभु श्रीराम की भूमिका निभाने जा रहा हूं ।
भरत की भूमिका निभा रहे कैप्टन राज माथुर ने बोला कि पिछले वर्ष भी मैंने अयोध्या की रामलीला में कई भूमिका निभाई थी और इस वर्ष भी कई भूमिकाएं निभा रहा हूं. हमारी रिहर्सल मुंबई में चल रही है। सारे आर्टिस्ट खूब मेहनत कर रहे हैं जिसे अयोध्या की रामलीला और भव्य बन सके ।
क्रिएटिव डायरेक्टर व जनरल सेक्रेटरी शुभम मलिक ने कहा कि अयोध्या की रामलीला 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर को लक्ष्मण क़िला अयोध्या सरयू नदी तट के किनारे रात को 7:00 से 10:00 तक दूरदर्शन तथा अन्य सोशल मीडिया जैसे यूट्यूब द्वारा लाइव दिखाई जाएगी।
अयोध्या की रामलीला में सांसद व भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी कई भूमिका में नजर आएंगे और भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन परशुराम की भूमिका में नजर आएंगे ,जाने माने सुपरस्टार बिंदु दारा सिंह हनुमान जी की भूमिका में नजर आएंगे। विश्व प्रसिद्ध गायिका व पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित मालिनी अवस्थी माता शबरी की भूमिका में नजर आएंगी। शहबाज खान रावण के किरदार में नजर आएंगे । भाग्यश्री माता सीता की भूमिका में नजर आएंगी।असरानी नारद मुनि के किरदार में नजर आएंगे ।रजा मुराद कुंभकरण के किरदार में नजर आएंगे। शक्ति कपूर अहिरावण के किरदार में नजर आएंगे। शीबा खान मंदोदरी के किरदार में नजर आएंगी। अमिता नांगिया कैकयी के किरदार में नजर आएंगी और कैप्टन राज माथुर भरत के किरदार में नजर आएंगे।
जाने माने सुपरस्टार राहुल बुच्चर प्रभु श्री राम की भूमिका में नजर आएंगे ।राकेश बेदी बाली के किरदार में नजर आएंगे ।अवतार गिल विभीषण के किरदार में नजर आएंगे।इस मौके पर आशीष अग्रवाल अमित कुमार, नितिन शर्मा, दिनेश फुलारा ,अमित साहनी, प्रदीप अग्रवाल ,संदीप गोयल, अजय बजाड़ अजीत कटारिया, दिनेश डागर अक्षय गोयल मौजूद थे।