पत्रकारों पर हमले की बढ़ती घटनाएँ

देश के कई राज्यों में पत्रकारों पर हमले बढ़ रहे है .यूपी में पिछले कुछ समय में पत्रकार माफिया के निशाने पर रहा तो नौकरशाही से भी जूझता रहा है .अब तो खबर लिखने पर खंडन नहीं आता सीधे एफआईआर कर दी जा रही है .कई पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है .अदालत भी कुछ ख़ास पत्रकारों की आजादी की तो बात करती हैं पर आम पत्रकार की आजादी का सवाल उन्हें विचलित नहीं करता क्या ? अब तो बात और आगे बढ़ गई है बलरामपुर में एक पत्रकार को जला कर मार दिया गया यह उसका परिवार ही नहीं पत्रकार संगठन भी कह रहे हैं .इन्ही सवालों पर आज की चर्चा .

Related Articles

Back to top button