अमिताभ और अभिषेक बच्चन कोरोना पाजिटिव, अस्पताल में भर्ती, शुभ कामनाओं का अम्बार
(मीडिया स्वराज़ डेस्क )
अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने ट्वीट करके सूचना दी है कि उन दोनों का कोविड टेस्ट पाजिटिव आया है यानि वह कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हो गए हैं. टेस्ट रिपोर्ट आने के बाँ वह मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. अभी उनके परिवार के बाक़ी सदस्यों और स्टाफ़ की रिपोर्ट आनी है.
श्री बच्चन ने अनुरोध किया है कि जो लोग पिछले दस दिनों में उनसे सम्पर्क में आए हैं, वह भी अपनी जाँच करवा लें.
उनका संदेश आते ही लोग ट्वीट करके उनके शीघ्र स्वस्थ होने की शुभ कामना कर रहे हैं.
अमिताभ बच्चन ने इसकी सूचना अधिकारियों को दे दी है.