Amazon ने आज Apple Days की घोषणा की, अब तक की सबसे कम कीमत में उपलब्ध प्रोडक्ट्स…

Amazon ने आज Apple Days की घोषणा की है। इस सेल में iPhone X series, iPhone 11, Apple Watch, MacBook, iPad समेत कई प्रोडक्ट्स पर आकर्षक डील्स और ऑफर्स मिलेंगे। यह सेल 21 मार्च 2020 तक चलेगी। इस सेल में उपभोक्ता iPhone X को अब तक की सबसे कम कीमत में खरीद सकते हैं। वहीं, iPhone XS Max 69,900 रुपये और iPhone XS (512 GB) 79,900 रुपये में उपलब्ध हैं। प्राइम मेंबर्स इन मॉडल्स पर क्रमश: 2,000 और 3,000 रुपये के अतिरिक्त डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।

 

Apple Days के दौरान, उपभोक्ता iPhone XR (128 GB) को 50,900 रुपये और iPhone 11 को 64,900 रुपये में खरीद सकते हैं। इसी के साथ iPhone 11 पर 6,000 रुपये तक के अतिरिक्त ऑफ और iPad Max पर 3,000 रुपये तक के अतिरिक्त ऑफ का लाभ उठाया जा सकता है। यह ऑफ HDFC Bank डेबिट और क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर मिलेगा। इसी के साथ उपभोक्ता MacBook पर 30,000 तक के ऑफ और का लाभ उठा सकते हैं और Apple watch को 20,900 रुपये में खरीद सकते हैं।

जागरण न्यू मीडिया इस पेज में मौजूद लिंक्स से हुई सेल्स का कुछ हिस्सा ले सकता है। पोस्ट में मौजूद प्रोडक्ट्स की कीमत सटीक है और पोस्ट लिखते समय सभी प्रोडक्ट्स स्टॉक में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

four × one =

Related Articles

Back to top button