अखिलेश का बीजेपी पर वार, एक भी वायदा पूरा नहीं कर पाई योगी सरकार
इंडिया टीवी के मंच पर अखिलेश यादव द्वारा जिन मुद्दों को उठाया गया, उन पर एक नजर
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी-बीजेपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने पिछले साढ़े चार साल के उनके काम का कच्चा चिट्ठा खोल दिया.उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को ध्यान में रखते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर निशाना साधा. पिछले साढ़े चार साल में योगी सरकार ने प्रदेश में कितना काम किया, वह सब गिनवाए.
उत्तर प्रदेश की राजनीति में अब रंग जमने लगा है. आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए प्रदेश में विपक्ष को जितनी मजबूती के साथ बहुत पहले ही कोशिश करते हुए देखा जाना चाहिए था, उसमें थोड़ी देर भले ही हो गई हो, लेकिन प्रमुख विपक्षी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के ताजा आरोप हमें यह कहने को मजबूर कर रहे हैं कि चलो देर आए, पर दुरूस्त आए.
जी हां, इंडिया टीवी के मंच पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर कई आरोप लगाए. उन्होंने योगी सरकार के पिछले साढ़े सालों के काम का कच्चा चिट्ठा खोलकर रख दिया. उन्होंने यहां तक कहा कि सरकार अपने वायदे और काम को सार्वजनिक करे ताकि जनता यह तय कर सके कि किस सरकार ने जमीन पर कितना काम किया.
आइए, इंडिया टीवी के मंच पर अखिलेश यादव द्वारा जिन मुद्दों को उठाया गया, डालते हैं उन पर एक नजर…
• भाजपा प्रचार में जो पैसा खर्च कर रही है, वह सरकारी खजाने का है. उत्तर प्रदेश में जो घटना क्रम हो रहा है, गोरखपुर में जो मुख्यमंत्री जी का क्षेत्र है, कोई हफ्ता बचता नहीं है, जब मुख्यमंत्री जी गोरखपुर ना जाते हों. वहां एक व्यापारी की होटल में पुलिस ने जान ले ली.
• उस व्यापारी ने अपने घर पर फोन करके बताया था कि वह पहुंच गया है. क्या आप सोच सकते हैं, जिस व्यक्ति ने कुछ देर पहले घर पर बात की हो, उसकी इस प्रकार पुलिस द्वारा हत्या कर दी जाएगी.
• जो खुद को दमदार कह रहे हैं, उन से पूछिए कि जो सड़कों पर उनके दुमदार घूम रहे हैं.
• जो एयरपोर्ट कभी चौधरी चरण सिंह जी के नाम से जाना जाता था. आज वह किसके नाम से जाना जाता है? यह भी आपको देखना चाहिए था.
• आप होटल के कमरे में नहीं सो सकते. पुलिस आपके कमरे में घुस कर आपकी जान ले लेगी.
• आप दिल्ली से चलकर आइए. लखनऊ से होकर गाजीपुर तक चले जाइए. देख लीजिए कौन सा इन्वेस्टमेंट आया है उत्तर प्रदेश में.
• मुख्यमंत्री जी उन लोगों की सूची क्यों नहीं जारी करते हैं जिनको उन्होंने नौकरी देने का दावा किया है.
• अमेरिका की फैक्ट्री और बंगाल का फ्लाईओवर यह इन्वेस्टमेंट है उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के अंदर.
• डिस्ट्रिक्ट टू डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर को जोड़ने के लिए जो बजट हमने खोला था, वह सरकार ने क्यों बंद करा दिया?
• भारतीय जनता पार्टी की सरकार बताए कि उत्तर प्रदेश में उन्होंने कौन सा नया बिजली का कारखाना लगा दिया साढ़े 4 वर्षों में.
• समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो बुनकरों को मुफ्त बिजली देने की व्यवस्था की जाएगी.
• आज हमारे बीच लालजी टंडन जी नहीं हैं, वह और बनारस के सबसे बुजुर्ग भाजपा नेता जिनकी मांग थी कि बिजली उपलब्ध कराई जाए. वह कई दिनों तक बिजली के लिए धरने पर बैठे. उस समय के जिला अधिकारी ने मुझे कहा कि अगर इनको नहीं हटाया गया तो शायद उनकी जान चली जाए. तभी से 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराना शुरू करा दिया.
• सैफई जैसा उत्तर प्रदेश बना देना चाहिए भाजपा सरकार को आज “डबल इंजन” की सरकार है.
• आपने अपने गोरखपुर को क्या बना दिया वहां सड़क पर नहीं चल सकते आप.
• मां गंगा को साफ नहीं करना चाहती भाजपा सरकार. वो उस पर व्यापार करना चाहते हैं.
• वैक्सीन सर्टिफिकेट पर भी लगाइए भारत का झंडा.
• भारत के झंडे पर क्या एतराज है सर्टिफिकेट के होने पर?
• क्या ट्रंप ने अमेरिका के वैक्सीन सर्टिफिकेट पर अपनी फोटो लगवाई.
• क्या यूके के प्रधानमंत्री ने वैक्सीन सर्टिफिकेट पर अपनी फोटो लगाई?
• क्या रशिया के राष्ट्रपति ने वैक्सीन सर्टिफिकेट पर अपनी फोटो नहीं लगाई?
• जो शौचालय भाजपा सरकार अपना बता रही है, वह भी समाजवादी पार्टी सरकार में बनाए गए थे.
• जब आप 1 दिन में 2 करोड़, ढाई करोड़ वैक्सीन लगा सकते हैं तो दशहरे तक पूरे प्रदेश को लगा दीजिए.
• जब 1 दिन में इतनी ज्यादा वैक्सीन लग सकती है तो कम समय में पूरे प्रदेश को क्यों नहीं लगाई जा सकती।
• भाजपा सरकार के पास दावे बहुत हैं लेकिन सच्चाई जीरो है.
• विज्ञापनों में चल रही भाजपा सरकार.
• सपा सरकार में शुरू किए गए दो घाट भाजपा सरकार ने क्यों रोक दिए?
• जब श्मशान में चिता जल रही थी तब उसकी बैरिकेडिंग कर रही थी भाजपा सरकार.
• जब लाशें गंगा में तैर रही थी तब भाजपा वाले कह रहे थे कि ये लाशें बिहार से आ रही हैं.
• सरकार कोरोना में लोगों को इलाज, अस्पताल, इंजेक्शन, दवाई देने में असफल रही.
• जिन-जिन अस्पतालों में मुख्यमंत्री जी गए, वे सभी भाजपा सरकार में नहीं सपा सरकार में बनाए गए थे.
• मैंने अपने कई लोगों से कहकर उत्तर प्रदेश के कई जगहों पर लोगों को सिलेंडर, इंजेक्शन से लेकर तमाम राहत एवं मदद सामग्री पहुंचाई.
• इस बार जब मेरा जन्मदिन था तब कई सारे अधिकारी मुझे जन्मदिन की बधाई दे रहे थे.
• वह बधाई से ज्यादा आने वाली सरकार की शुभकामनाएं थीं.
• ना मेरी मानिए, ना मुख्यमंत्री की मानिए. 2017 से लेकर अब तक के जो आंकड़े हैं, वह जनता के बीच रख दीजिए.
• जो संकल्प पत्र भाजपा सरकार ने बनाया था, 2017 में उस पर आंकिए, सरकार कितनी खरी उतरी है भाजपा की.
• अब कह रहे स्मार्टफोन दे देंगे. स्मार्टफोन वैसे ही मिलेंगे जैसे स्मार्ट सिटी बना दी है उत्तर प्रदेश में.
• सरकार के संकल्प पत्र में सबसे पहले लिखा है किसानों की आय दोगुनी कर देंगे. आप बताइए किस किसान की आय दोगुनी हो गई.
• सरकार यह बताएं कि आज किसान की आय क्या है? और कब तक दोगुनी करेंगे? उन्होंने कहा था 2022 में दोगुनी कर देंगे.
• केवल पश्चिमी उत्तर प्रदेश ही नहीं, पूरे उत्तर प्रदेश का किसान जानता है कि भारतीय जनता पार्टी ने किसानों को धोखा देने का काम किया है.
• किसान जानता है अगर यह काले कृषि कानून पास हो गए तो हो सकता है, उसे अपने खेत में मजदूरी करनी पड़ जाए.
• उत्तर प्रदेश के किसान और देश के किसान इन कानूनों के खिलाफ है और यह समय बताएगा किसान क्या करेंगे?
• समाजवादी पार्टी ने इस बार हर वर्ग के लोगों को जोड़ा है.
• इसलिए मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि इस बार सपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.
• नए मंत्रियों के नाम का पेंट तक नहीं छूटेगा और आचार संहिता लग जाएगी चुनाव आ जाएगा.
• जिस पार्टी के साथ गठबंधन करते हैं, उसी पार्टी का स्टिंग ऑपरेशन करा देते हैं.
• जिस पार्टी से गठबंधन हुआ है उसकी लंबे अरसे से मांग है कि जातीय जनगणना हो और आबादी के हिसाब से लोगों को उनका हक मिले.
• निजीकरण करके आरक्षण खत्म कर रही है भाजपा सरकार.
• जब प्राइवेट हो जायेगी कोई चीज तब आरक्षण कैसे मिलेगा, जो संविधान में मिला है.
• जिस तरीके से भाजपा ने शौचालयों का नाम इज्जत घर रखा, उससे हमें लगा था कि शायद शौचालय और बन जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
• 2000 का नोट छपने से भ्रष्टाचार ज्यादा बढ़ गया.
• पी. चिदंबरम जी से दरख्वास्त की थी कि जाति जनगणना होनी चाहिए.
• करोड़ों रुपया खर्च हुआ लेकिन वह आंकड़े बाहर नहीं आए.
• सरकार यह जानती है कि पिछड़े जब अपनी आबादी जान जायेंगे तो अपनी हिस्सेदारी मांगेंगे. भाजपा पिछड़ों को उनका हक नहीं देना चाहती इसलिए वह जातीय जनगणना नहीं करा रही.
• कांग्रेस से जो गठबंधन हुआ, वह उस समय की परिस्थितियों के हिसाब से हुआ.
• सपा से जो गठबंधन हुआ, वह उस समय की राजनीतिक परिस्थितियों के साथ हुआ.
• लेकिन अब परिस्थितियां बदल गई हैं. अब सपा सिर्फ छोटे दलों से गठबंधन करेगी और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.
• गोरखपुर और रायबरेली में जो AIIMS बन रहे हैं, उसके लिए जमीन समाजवादी पार्टी की सरकार ने ही दी थी.
• सपा सरकार के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को विदेश ट्रेनिंग के लिए भेजा, प्रोफेसर वेंकट के नेतृत्व में तकनीक विकसित की, जिससे पुलिस आधुनिकीकरण का उदाहरण “यूपी 100” सपा सरकार में बनकर तैयार हुआ.
• सीएम अपने मुकदमे वापस ले रहे हैं और दूसरों को जेल भेज रहे हैं. यह सरकार की नीयत है.
• आजम खान पर सारे मुकदमे फर्जी हैं. उन्हें 1 साल से ऊपर हो गया गलत तरीके से जेल में डाल रखा है सरकार ने.
• 100 सीटें लड़कर आप उत्तर प्रदेश में सरकार बनाना चाहते हैं या भारतीय जनता पार्टी की सरकार लाना चाहते हैं, यह जनता देखेगी.
• बिहार का चुनाव भी जनता ने देखा है.
• उत्तर प्रदेश में 40 संतों से ज्यादा की हत्याएं हो चुकी है भाजपा सरकार में.
• मुख्यमंत्री जिस जिले में कार्यक्रम करने जाते हैं, वहां कोई और पॉलिटिकल पार्टी अपना प्रोग्राम नहीं कर सकती, यह कहां का लोकतंत्र है?
• डॉ. संजय चौहान जाना चाहते थे लेकिन उनको जाने नहीं दिया गया क्योंकि मुख्यमंत्री वहां कार्यक्रम में थे.
• संतों ने सुरक्षा मांगी भाजपा सरकार ने उन्हें सुरक्षा नहीं दी.
• बसपा से हमारी कोई नाराजगी नहीं है.
• हम 2022 में उनसे कोई गठबंधन नहीं करने जा रहे हैं.
• अयोध्या में जो गरीब यादव थे, जो 100 साल से वहां रह रहे थे, उनके घर पर बुलडोजर क्यों चल गया आधी रात में?
• इसीलिए बुलडोजर चला क्योंकि वे यादव थे!
• भाजपा के सांसदों, विधायकों की कुटाई हो रही है.
• जिस तरह मंत्रियों को अपमानित होना पड़ रहा है, गावों में घुसने नहीं दिया जा रहा है. उसे देख कर लग रहा है कि सपा 400 सीटें भी जीत सकती है चुनाव में.
• क्या अयोध्या में जिन लोगों का घर उजाड़ दिया गया, वे भगवान राम को नहीं मानते थे?
• अयोध्या में जिन व्यापारियों की दुकानें तोड़ी जा रही है, वे भगवान राम को लड्डू नहीं चढ़ाते थे?
• सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है कि आप मंदिर बनाइए.
• भाजपा के लिए आस्था केवल सियासी फायदा नुकसान है.
• हम सिर्फ आस्था में विश्वास रखते हैं.
• भाजपा को उत्तर प्रदेश का विकास करना नहीं है. छात्रों को लैपटॉप देना नहीं है. मेडिकल कॉलेज बनाना नहीं है.
• सिद्धार्थनगर में भगवान बुद्ध के नाम से हम यूनिवर्सिटी बना रहे थे. सपा सरकार में उसका बजट क्यों रोक दिया?
• भाजपा के सबसे बड़े नेता और कई बार प्रधानमंत्री रहे स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के नाम से यूनिवर्सिटी बन रही थी, वह भी भाजपा ने रोक दी.