ऐसा म्यूजिक कॉन्सर्ट, जिसमे गायक से लेकर दर्शक तक सब हो गए गुब्बारे में बंद?

अमेरिका में हुए एक म्यूजिक कॉन्सर्ट ने दुनियाभर के लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है.

नई दिल्ली: इस कोरोना काल ने दुनिया को वो दिखा दिया, जिसे लोगों ने पहले कभी नहीं देखा था. आमतौर पर लोग ज्यादा प्रदूषण वाले जगहों पर ही मास्क का इस्तेमाल करते थे, लेकिन अब यह आम हो गया है. इसके अलावा दुनियाभर के लोग कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेन्सिंग जैसे नियमों का पालन कर रहे हैं. इस बीच अमेरिका में हुए एक म्यूजिक कॉन्सर्ट ने दुनियाभर के लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है. तो आइए जानते है ऐसे बैंड के बारे में जिसने अपले अनोखा म्यूजिक कॉन्सर्ट से आकर्षित किया—-

‘द फ्लेमिंग लिप्स’ बैंड ने किया अनोखा कॉन्सर्ट

दरअसल, हाल ही में ‘द फ्लेमिंग लिप्स’ बैंड ने एक अनोखा म्यूजिक कॉन्सर्ट किया, जिसमें परफॉर्म करने वाले कलाकारों से लेकर कॉन्सर्ट में आए तमाम दर्शक प्लास्टिक के बबल के अंदर बंद हो गए और खूब मस्ती की.

यह अनोखा म्यूजिक कॉन्सर्ट अमेरिका के ओक्लाहोमा शहर में हुआ था. इसकी तस्वीरें और वीडियो दुनियाभर में वायरल हो रहे हैं. इससे दुनियाभर के कलाकारों को एक नया आइडिया भी मिला है कि जब तक कोरोना वायरस पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता है, तब तक किसी भी म्यूजिक कॉन्सर्ट या अन्य मनोरंजन वाले कार्यक्रमों में प्लास्टिक बबल्स का इस्तेमाल किया जा सकता है.

बबल्स में कैद होकर संगीत का ले रहे मजा
हालांकि यह पहली बार नहीं है, जिसमें सभी कलाकार और दर्शक बबल्स में कैद होकर संगीत कार्यक्रम का मजा ले रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘द फ्लेमिंग लिप्स’ बैंड ने अपना पहला बबल्स परफॉर्मेंस जून महीने में किया था और तब से लेकर वो कई ऐसे शो कर चुके हैं. 

सीधे संपर्क से बचने के लिए ऐसे कॉन्सर्ट का आया आइडिया

ऐसे बबल्स परफॉर्मेंस का आइडिया दिमाग में कैसे आया, इस बारे में बैंड के प्रमुख गायक वेन कॉयने ने बताया कि उन्होंने लोगों के सीधे संपर्क से बचने के लिए ऐसे कई संगीत कार्यक्रम किए हैं, जिसमें वो खुद बबल्स में कैद रहते थे. फिर उन्होंने सोचा कि क्यों ना दर्शकों को भी ऐसे ही बबल्स दिए जाएं, ताकि वो भी बिना किसी डर के कॉन्सर्ट का मजा ले सकें. बस यहीं से बबल्स परफॉर्मेंस की शुरुआत हो गई और लोग इस आइडिया को खूब पसंद भी कर रहे हैं.

अमेरिकी चुनाव के बाद करेंगे एक बड़ा बबल शो

ओक्लाहोमा में हुए बबल शो में हालांकि कम लोग शामिल हुए थे, लेकिन वेन कॉयने बताते हैं कि अमेरिकी चुनाव के बाद वो एक बड़ा बबल शो करने वाले हैं, जिसमें करीब चार हजार दर्शक शामिल हो सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

4 + 15 =

Related Articles

Back to top button