इस निजी बैंक के साथ नौकरी करने का मौका
मार्च तक बैंक मित्रों की संख्या बढ़ाकर करेगा 25 हजार
ग्रामीण इलाकों में पहुंच बढ़ाने के प्रयास के तहत निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा एचडीएफसी बैंक अपने बैंक मित्रों की संख्या को इस वित्त वर्ष के अंत तक बढ़ाकर 25,000 करने की योजना बना रहा है।
बैंक के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अभी बैंक मित्रों की संख्या 11,000 है।
एचडीएफसी बैंक की कंट्री प्रमुख सरकारी संस्थागत कारोबार एवं स्टार्टअप्स स्मिता भगत ने कहा, हम हमेशा सभी ग्राहकों, यहां तक कि देश के दूरदराज इलाकों में रहने वाले लोगों को सर्वश्रेष्ठ बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत हैं।
अपने इसी प्रयास के तहत हम इस वित्त वर्ष के अंत तक बैंक मित्रों की संख्या को 11,000 से बढ़ाकर 25,000 करेंगे।
उन्होंने कहा कि ग्राहक को बैंक मित्रों के जरिये खाता खोलना, मियादी जमा, भुगतान उत्पाद और ऋण जैसी सभी बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
उन्होंने कहा कि बैंक अपने बैंक मित्र नेटवर्क के विस्तार के लिए सरकार के साझा सेवा केंद्रों (CSC) के इस्तेमाल पर भी गौर कर रहा है।
बैंक ने 2018 में भारत सरकार के सीएससी ई-गवर्नेंस के साथ हाथ मिलाया ताकि देश के दूरस्थ हिस्से तक अपनी पहुंच का विस्तार कर सके।
उन्होंने कहा कि बैंक सीएससी से जुड़े ग्रामीण स्तर के उद्यमियों से बैंक मित्रों की नियुक्ति करता है।
इस संधि के तहत व्यवसाय संवाददाता बिजनेस फैसिलिटेटर (बीएफ) के रूप में भी काम करेंगे।
यह व्यापारियों, युवाओं, उद्यमियों, किसानों और महिलाओं को बैंक से ऋण सुविधा प्राप्त करने में सक्षम करेगा।