कृत्या अंतर्राष्ट्रीय कविता महोत्सव 2020 प्रारम्भ

बृजेश सिंह

कृत्या अंतर्राष्ट्रीय कविता महोत्सव 2020 का उदघाटन दिनांक 17 अगस्त 2020 को विश्व प्रसिद्ध विचारक और कवियत्री रति सक्सेना के निदेशन में किया गया. यह महोत्सव 26 अगस्त 2020 तक आयोजित किया गया है. 

कृत्या अंतर्राष्ट्रीय कविता महोत्सव 2020 कवियत्री श्रीमती रति सक्सेना और उनके  पति श्री  प्रदीप कुमार की अथक मेहनत से आयोजित किया जा रहा है. सहयोगियों के रूप में आर्ट डाइरेक्टर एडिना बर्ना, बबीता मेरीना जस्टिन, चंद्रमोहन, ऊषा रानी राव, तस्नीम खान, उमा और बृजेश सिंह हैं. 

हिन्दी कवियों का लाइव कविता पाठ सायं 5.30 से 7.00 तक तथा अंतर्राष्ट्रीय कवियों का वर्चुअल प्रोग्राम सायं 7.30 से फेसबुक और यू-ट्यूब पर देखा जा सकता है. कृत्या अंतर्राष्ट्रीय कविता महोत्सव 2020 के सभी कार्यक्रमों को दर्शक अपने सुविधानुसार बाद में भी देख सकते है.   

कवियत्री रति सक्सेना जी 
कवियत्री रति सक्सेना

इस कविता महोत्सव में अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं के साथ-साथ हिन्दी भाषा के प्रख्यात कवि हिस्सा ले रहे हैं, कृत्या अंतर्राष्ट्रीय कविता महोत्सव 2020 में भारत में बोले जाने वाली भाषाओं जैसे मलयालम, कन्नड, बंगाली, संथाली, राजस्थानी, उड़िया, मराठी, हिन्दी आदि भाषाओं के कवि है. दलित वर्ग से अनु लगुन (संथाली), चंद्रमोहन (अँग्रेजी), उमेश पासवान (मैथली), जी सासी, एम बी मनोज (मलयालम), पी शिवलिंगन (इरुला) के कविता पाठ को देख सकते है.  

अमेरिका से एलीसिया पार्टनोव, इजिप्ट से अशरफ अबुल-यजीद अशरफ-डाली, यू. के. से मेन्ना एल्फिन, फ़्रांस से फ्रांसिस कोंबेस, रूस से वेदिम टेरेखिन, इटली से लेलो वोस, हंगरी से एडिना बर्ना, भारत से सुप्रसिद्ध अशोक वाजपेयी, के. सच्चिदानंदन, आकृति कुंतल, अजमल खान सहित देश-विदेश के लगभग 150 से अधिक कवियों के कविता पाठ को देखा जा सकता है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

5 × 3 =

Related Articles

Back to top button