उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण की कोरोना से मौत

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमलरानी वरुण का रविवार को आकस्मिक निधन हो गया है। उन्होंने पीजीआई लखनऊ में अंतिम सांस ली है। ऐसा बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के चलते उनकी मौत हुई है।

जानकारी के मुताबिक 2 अगस्त को सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण का एसजीपीजीआई में इलाज के दौरान निधन हो गया है। वह घाटमपुर, कानपुर नगर से विधायक थीं। इससे पूर्व वह 11 वीं व 12 वीं लोकसभा की सदस्य भी रह चुकी हैं।

https://mediaswaraj.com/eleventh_minister_corona_positive_in_up/

मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि दिवंगत मंत्री कमल रानी वरुण ने एक जनप्रतिनिधि के रूप में जन आकांक्षाओं का सम्मान रखा। मंत्री के रूप में विभागीय कार्यों को कुशलतापूर्वक निर्वहन करने में सराहनीय योगदान दिया है। उनका निधन समाज और सरकार के लिए अपूर्णीय क्षति है।

Related Articles

Back to top button