लखनऊ के डीएम ने होम आइसोलेशन के लिए नामित किया नोडल अधिकारी
लखनऊ. कोरोना संकट काल में रोज़ बड़ी संख्या में संक्रमितों के सामने आने के बाद शासन ने होम आइसोलेशन को मंजूरी दी है। इसके बाद लखनऊ के डीएम ने बड़ा फैसला लेते हुए एक नोडल अधिकारी नामित किया है। उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमर पाल सिंह को होम आइसोलेशन का नोडल अफसर बनाया है।
डीएम अभिषेक प्रकाश ने इस संबंध में पत्र जारी करके कहा है कि नोडल अफसर समस्त होम आइसोलेशन में धनात्मक व्यक्तियों के संबंध में मानकों और मेडिकल प्रोटोकॉल के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित कराएंगे। वह प्रतिदिन सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक रोज़ 12 घंटे उपलब्ध रहेंगे। वह एक निर्धारित प्रारूप पर होम आइसोलेशन के धनात्मक व्यक्तियों का विवरण भी प्रशासन को उपलब्ध कराएंगे। यह रिपोर्ट वह रोज़ तैयार करके आयुक्त लखनऊ मंडल, जिलाधिकारी लखनऊ और इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर को उपलब्ध भी कराएंगे।