सरकार के लिए भगवान की शरण में बीजेपी
सरकार के लिए भगवान की शरण में बीजेपी नेता प्रतिपक्ष ने किये सीहोर गणेश दर्शन।
भोपाल। मध्यप्रदेश में मचे सियासी घमासान में माननीय अब भगवान की शरण में है. प्रदेश में सत्ता में काबिज होने के लिए जोड़ तोड़ की सियासत में जुटी भाजपा के नेता अब भगवान की शरण में जा रहे है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने बुधवार को सीहोर स्थित सिद्धिविनायक गणेश मंदिर पहुँचकर भगवान गणेश के दर्शन किये। श्री भार्गव का कहना है कि उन्होंने ने पूजा अर्चना कर प्रदेश के सुख समृद्धि की कामना की।