मुठभेड़ का नेतृत्व तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बृजलाल कर रहे थे. यह वीडियो श्री बृजलाल के सौजन्य से प्राप्त हुआ है. डकैत घनश्याम के मारे जाने से पहले एक इंस्पेक्टर और चार सिपाही शहीद हो गए थे और दो अधिकारी घायल. तब बृजलाल गये. वे सफ़ेद अंबेसडर कार से उतरे.