इक्का गाड़ी खींचकर  डीजल-पेट्रोल के बढ़ते हुए दाम के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

 

गिरफ़्तार कांग्रेस कार्यकर्ता

(मीडिया स्वराज़ डेस्क) 

लखनऊ, 25 जून। आज पूरे सूबे में डीजल और पेट्रोल के बढ़ते हुए दाम के खिलाफ प्रदर्शन हुआ। कांग्रेस ने डीजल और पेट्रोल के बढ़ते हुए दाम को सरकारी लूट करार देते हुए भाजपा सरकार को जनविरोधी बताया। लखनऊ में गांधी प्रतिमा के सामने इक्का गाड़ी खुद खींचते प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू समेत दर्जनों कांग्रेस के नेताओं को प्रदेश की पुलिस ने धक्का-मुक्की के बाद हिरासत में ले लिया। पार्टी के एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार देर शाम ईको गार्डन से  रिहा कर दिया गया।

 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने कहा कि भाजपा सरकार देश की जनता की खून पसीने की कमाई पर डाका डाल रही है। उन्होंने  कहा कि कांग्रेस की सरकार में पेट्रोल का उत्पाद शुल्क 9.20 रुपया और डीजल का 3.40 पैसा था। लेकिन जनता विरोधी भजापा सरकार में उत्पाद शुल्क बढ़कर पेट्रोल पर 23.38 रुपया और डीजल पर 28.37 रुपया हो गया है। यानि कि डीजल पर उत्पाद शुल्क लगभग नौ गुना बढ़ा है।

कांग्रेस अध्यक्ष  ने कहा कि इस कोरोना माहमारी में किसान बहुत संकट में है। उनके पास फूटी कौड़ी नहीं है। ऐसे वक्त में “यह गरीब किसान विरोधी सरकार मुनाफाखोरी के चलते दाम बढ़ा रही है। इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस जनविरोधी सरकार के खिलाफ हम सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेंगे।”

गिरफ्तार होने वाले कांग्रेसजनों में प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के अलावा  पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी प्रशासन श्री अनूप गुप्ता एवं श्री दिनेश सिंह, महामंत्री श्री मनोज यादव, मीडिया संयोजक श्री ललन कुमार, श्री रमेश शुक्ला, प्रवक्ता श्री बृजेन्द्र कुमार सिंह एवं डाॅ0 अनूप पटेल, अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन श्री शाहनवाज आलम, शहर अध्यक्ष श्री मुकेश सिंह चैहान, श्री प्रमोद सिंह, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती ममता चैधरी, श्री पंकज तिवारी, डा0 लालती देवी, श्री दिलप्रीत सिंह, श्री राजेश सिंह काली, श्री वेद प्रकाश त्रिपाठी, डा0 शाहजाद आलम, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्री ज्ञानेश शुक्ला, डा0 आर.सी. उप्रेती, श्री प्रदीप कनौजिया, श्री आर0बी0 सिंह, श्री पवन गुप्ता, श्री शाहिद अली, श्री अयूब सिद्दीकी, श्री जयकरन वर्मा, श्री जे0पी0 मिश्रा, श्री के0के0 शुक्ला, श्री मुशर्रफ इमाम, श्रीमती माया चैबे, श्री अतीउर्रहमान, श्री इस्लाम अली, श्री संजय कश्यप, श्री वंशी लाल लोधी, मो0 इरशाद, श्री नदीम खान सहित तमाम  कांग्रेसजन शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

18 − ten =

Related Articles

Back to top button