मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की तबियत गम्भीर
(मीडिया स्वराज़ डेस्क )
मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के स्वास्थ्य की हालत गंभीर हो गयी है। उन्हें लखनऊ के एक निजी अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है। टंडन जी एक लोकप्रिय और सर्व सुलभ नेता हैं. बहुत से लोग उनके शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं.
टंडन जी के एक सहायक ने बताया कि उन्हें कल शाम वेंटिलेटर पर रखा गया था, जिसके बाद कुछ सुधार हुआ. आज सुबह तबियत बिगड़ने पर वेंटिलेटर पर रखा गया. शाम पाँच बजे क़रीब उन्होंने आँख खोली और बात की. पर हालत अभी नाज़ुक बनी हुई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल उनसे मिलने गए थे, उस समय उन्होंने चित्रकूट के विकास एवं अन्य मुद्दों पर बातचीत की थी. श्री टंडन को 11 जून को पेशाब में दिक्कत के साथ बुखार होने पर हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। टंडन जी के लीवर में दिक्कत पाए जाने पर सीटी गाइडेड प्रोसीजर किया गया। प्रोसीजर के उपरांत पेट में रक्त का स्राव बढ़ गया, जिसके चलते उनका इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया।
मेदांता अस्पताल के निदेशक डा राकेश कपूर ने श्री टंडन के स्वास्थ्य के बारे में यह मेडिकल बुलेटिन जारी की है.