मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि: सैफई में अखिलेश ने दी श्रद्धांजलि, संविधान बचाने का संकल्प

सैफई (इटावा):समाजवादी पार्टी के संस्थापक, भारत के पूर्व रक्षामंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री  मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि आज  श्रद्धापूर्वक मनाई गई। मुख्य कार्यक्रम सैफई स्थित समाधि स्थल पर आयोजित हुआ, जहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नेताजी को नमन करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया।

कार्यक्रम में प्रो. रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव, सांसद डिंपल यादव, धर्मेन्द्र यादव, अक्षय यादव, आदित्य यादव, विधायक तेज प्रताप यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव, समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने नेताजी की समाधि पर पुष्प अर्पित किए।

अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी ने अपने जीवन में गरीबों, पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष किया।
उन्होंने कहा — नेताजी का यह मेमोरियल समाजवादियों के लिए प्रेरणास्थल रहेगा।संविधान हमारी ढाल है, और नेताजी का संदेश हमें उसे बचाने की ताकत देता है।

श्री यादव ने बताया कि सैफई में नेताजी की याद में बनने वाला प्रेरणा स्थल (मेमोरियल) अगले वर्ष 22 नवंबर 2026, नेताजी के जन्मदिन तक पूरा करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि यह स्थल समाजवादी विचारधारा का प्रतीक बनेगा।

https://youtube.com/shorts/9C2eGeETyCU?feature=share

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार संविधान और आरक्षण को कमजोर करने की साजिश कर रही है, लेकिन समाजवादी पार्टी ऐसी ताकतों को हराने के लिए संघर्षरत रहेगी। उन्होंने कहा कि पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) वर्ग के सम्मान और अधिकारों की रक्षा समाजवादी आंदोलन का मूल लक्ष्य है।

इस मौके पर नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडे, लाल बिहारी यादव, पूर्व मंत्री बलराम यादव, सांसद देवेश शाक्य, और कई वरिष्ठ नेताओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में भजन और गीतों के माध्यम से कलाकारों ने नेताजी को संगीतमय श्रद्धांजलि दी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button