डा नेने माधुरी दीक्षित से शादी क्यों नहीं करना चाहते थे

डॉ. श्रीराम नेने और माधुरी दीक्षित की प्रेम कहानी फिल्मी तो नहीं थी, लेकिन उतनी ही दिलचस्प है। हाल ही में एक इंटरव्यू में डॉ. नेने ने बताया कि उन्होंने शुरुआत में लगभग माधुरी दीक्षित से शादी का प्रस्ताव ठुकरा ही दिया था। वजह? वो नहीं चाहते थे कि उनकी जीवनसाथी फिल्म इंडस्ट्री से हो।

डॉ. नेने ने कहा कि वो लॉस एंजेलिस में पले-बढ़े हैं और हॉलीवुड में कई लोगों को जानने के कारण उन्हें फिल्मी दुनिया से थोड़ी दूरी रखना अच्छा लगता था। उन्होंने कभी बॉलीवुड की फिल्में देखी ही नहीं थीं, इसलिए उन्हें यह भी नहीं पता था कि माधुरी दीक्षित कितनी बड़ी स्टार हैं।

डॉ. श्रीराम नेने का प्रोफाइल:

डॉ. नेने एक कार्डियोथोरेसिक सर्जन हैं, यानी दिल और सीने की सर्जरी में विशेषज्ञ। अमेरिका के टॉप मेडिकल इंस्टीट्यूशंस से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने वहां कई वर्षों तक मेडिकल प्रैक्टिस की। वो एक टेक-सेवी डॉक्टर हैं और हेल्थकेयर में डिजिटल टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए भी काम कर चुके हैं। 2011 में जब वो भारत लौटे तो उन्होंने हेल्थ एजुकेशन और डिजिटल हेल्थ इनिशिएटिव्स पर भी फोकस किया।

माधुरी दीक्षित का प्रोफाइल:

माधुरी दीक्षित 1980 और 1990 के दशक की सबसे लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। उनकी स्माइल, डांस और अभिनय ने उन्हें ‘धक-धक गर्ल’ का खिताब दिलाया। तेजाब, राम लखन, दिल, बेटा, हम आपके हैं कौन और देवदास जैसी फिल्मों में उनके किरदार आज भी याद किए जाते हैं। माधुरी क्लासिकल डांस में प्रशिक्षित हैं और उन्होंने कथक में पारंगतता हासिल की है। शादी के बाद उन्होंने कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक लिया, लेकिन 2011 में भारत लौटने के बाद उन्होंने दोबारा फिल्मों और टीवी में काम करना शुरू किया।

उनकी मुलाकात और रिश्ता:

डॉ. नेने की माधुरी से मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड, यानी माधुरी के भाई की वजह से हुई। पहले तो उन्हें माधुरी के प्रोफेशन को लेकर संकोच था, लेकिन जब उन्होंने माधुरी से खुद मुलाकात की, तो उनकी सादगी और स्पष्टता से वो बेहद प्रभावित हुए। उन्होंने कहा, “हमने एक-दूसरे को बिना किसी स्टारडम के देखा। मुझे नहीं पता था कि वह कौन हैं, लेकिन हमारी बातचीत बहुत सहज थी।”

माधुरी ने भी हँसते हुए कहा, “उन्हें सच में नहीं पता था कि वो किससे मिल रहे हैं!”

1999 में दोनों ने शादी कर ली और अमेरिका शिफ्ट हो गए, जहाँ उन्होंने एक सामान्य पारिवारिक जीवन जिया। उनके दो बेटे हैं। 2011 में वे भारत वापस लौटे और अब मुंबई में रहते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

four + two =

Related Articles

Back to top button