कामना
कौन
देता है किसे
कौन पाता है
किससे
यह कामना है
जो किसी को
कुछ देता है
कामना से कोई
कुछ पाता है
कामना ही दाता है
कामना ही याचक है
इस जगत का
मूल तत्व
क्या कामना ही है
युग पुरुषों
अपनी कामनाओं
के लिए ही सही
कौन के अस्तित्व को तो
बना रहने दो
डा चन्द्रविजय चतुर्वेदी ,प्रयागराज