ब्रजेश पाठक को सरकारी गोदाम में सोलह करोड़ की दवायें एक्पसपायर्ड मिलीं
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मेडिकल सप्लाई कार्पोरेशन के गोदाम पर छापा मारा .
डिप्टी CM श्री पाठक के अनुसार छापे में 16.40 करोड़ की एक्सापायर्ड दवाएं मिलीं. करोड़ों की दवाएं अस्पतालों तक पहुंची ही नहीं. करोड़ों की दवाएं गोदाम में रखे एक्सपायर्ड हुईं
मेडिकल कॉर्पोरेशन ने दवाएं अस्पताल नहीं भेजी.
डिप्टी सीएम ने तत्काल जांच के आदेश दिए. मौके पर वीडियोग्राफी भी कराई.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने डॉक्यूमेंट जब्त किए
और 3 दिन में जांच रिपोर्ट तलब की.
श्री पाठक ने स्वास्थ्य विभाग के एक IAS को साथ लेकर मारा छापा. मौके पर बरामद सभी सबूत,रिकॉर्डिंग,कागजात जब्त
जनता के पैसे की बर्बादी पर बिफरे ब्रजेश पाठक और कहा कि
एक-एक पाई की वसूली अफसरों से कराऊंगा.
सरकार ने दवाओं की सेंट्रलाइज्ड खरीद के लिए यह कारपोरेशन बनाया है , लेकिन इसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की शिकायतें हैं .
याद दिला दें कि श्री पाठक ने इससे पहले लखनऊ के लोहिया हॉस्पिटल में छापा मारा था तो वहॉं में स्टोर में बड़ी मात्रा में मियाद बाहर दवायें मिली थीं .
बाराबंकी और सीतापुर जिला अस्पतालों के छापों में भी लापरवाही पायी गयीं .