योगी का शपथग्रहण, भाजपा का शक्ति प्रदर्शन
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में चार राज्यों में बीजेपी ने जीत हासिल की है. जिसमें उत्तर प्रदेश भी शमिल है. यूपी चुनाव को योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी ने लड़ा और 37 साल बाद कोई पार्टी दोबारा पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की. अब बीजेपी की कोशिश है योगी के शपथ समारोह में देश के तमाम बड़े नेताओं की बुलाया जाए जिसमें सोनिया गाँधी भी शामिल है. और शापाथ समारोह के जरिये इस साल के आखिरी तक गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने वाली चुनाव में एक सन्देश देने की कोशिश है.