यूपी चुनाव में कहां-किसने बदला पाला

यूपी चुनाव कहां-किसने बदला पाला

यूपी चुनाव में कहां-किसने बदला पाला

उत्तर प्रदेश में नेताओं और मंत्रियों का अपनी पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टियों में जाने का सिलसिला कायम है। आज यूपी चुनाव में कहां किसने पाला बदला, इस बारे में ताजा जानकारी यहां दी जा रही है…

भाजपा के 9 विधायक, जिनमें 2 कैबिनेट मंत्री भी शामिल.

  1. स्वामी प्रसाद मौर्या-पडरौना, कुशीनगर
  2. ब्रजेश प्रजापति-तिंदवारी, बांदा
  3. रौशनलाल वर्मा-तिलहर, शाहजहांपुर
  4. भगवती प्रसाद सागर-बिल्हौर, कानपुर
  5. विनय शाक्य-बिधुना, औरैया
  6. दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे-खलीलाबाद, संतकबीरनगर
  7. माधुरी वर्मा-नानपारा, बहराइच
  8. राकेश राठौड़-सीतापुर
  9. दारा सिंह चौहान-मधुबन, मऊ
    बसपा के जिन 9 विधायकों ने बदला पाला
  10. गुड्डू जमाली-मुबारकपुर, आजमगढ़
  11. सुषमा पटेल-मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर
  12. हरगोविन्द भार्गव-सिधौली, सीतापुर
  13. असलम राइनी-श्रावस्ती
  14. असलम अली-धौलाना, हापुड़
  15. हाकिम लाल बिन्द-हंडिया, प्रयागराज
  16. मुज़तबा सिद्दीकी-प्रतापपुर, प्रयागराज
  17. लालजी वर्मा-कटेहरी, अम्बेडकरनगर
    बीजेपी में शामिल होने वाले नेता
  18. जितिन प्रसाद – कांग्रेस, शाहजहांपुर
  19. अदिति सिंह, विधायक कांग्रेस, रायबरेली
  20. वंदना सिंह, विधायक, बीएसपी, आज़मगढ़
  21. सुभाष पासी, विधायक, सपा, ग़ाज़ीपुर
  22. शतरूद्घ प्रकाश, MLC, सपा
  23. अजीत बालियान, बीएसपी, अलीगढ़
  24. नरेन्द्र भाटी, सपा, MLC, नोएडा
  25. पप्पू सिंह, सपा, MLC, बलिया
  26. सीपी चंद, सपा, MLC, गोरखपुर
  27. रमा निरंजन, सपा, MLC, ललितपुर
  28. नरेश सैनी, बेहट, कांग्रेस विधायक
  29. हरिओम यादव, सपा विधायक, सिरसागंज, फिरोजाबाद
    बहुजन समाज पार्टी की. वैसे तो बसपा से भगदड़ ही मची हुई है लेकिन उसने भी अपना किला मजबूत करने के लिए दूसरे दलों के नेताओं को शामिल किया है.
  30. नोमान मसूद – RLD से बसपा, सहारनपुर
  31. सलमान सईद – मुज़फ्फरनगर
  32. राजेश सिंह – भाजपा से बसपा, अम्बेडकर नगर

Leave a Reply

Your email address will not be published.

thirteen − three =

Related Articles

Back to top button