Bhojpuri Upcoming Movie 2022: ये हैं भोजपुरी की 4 सुपरहिट अपकमिंग फिल्में
Bhojpuri Upcoming Movie 2022: मनोज तिवारी से लेकर रवि किशन, दिनेश लाल निरहुआ, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव ये भोजपुरी पर्दे के जान कहें जाते हैं. आज हम आपको बताएंगे भोजपुरी के टॉप 4 अपकमिंग फिल्मों के बारें में
Bhojpuri Upcoming Movie 2022: इन दिनों भोजपुरी सिनेमा पूरे विश्व में फैल चुका है. बॉलीवुड से कहीं ज्यादा भोजपुरी फिल्मों का डिमांड बढ़ गया है. मनोज तिवारी से लेकर रवि किशन, दिनेश लाल निरहुआ, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव ये भोजपुरी पर्दे के जान कहें जाते हैं. आज हम आपको बताएंगे भोजपुरी के टॉप 4 अपकमिंग फिल्मों (top 4 Bhojpuri Upcoming Movie) के बारें में.
- ‘परिवर्तन’ (Parivartan)
नए साल के मौके पर भोजपुरी अपकमिंग फिल्म ‘परिवर्तन’ बहुत जल्द अपने दर्शकों के बीच आने वाली है. इस फिल्म में भोजपुरी हॉट ऐक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के साथ समर सिंह नजर आने वाले हैं. फिलहाल इस फिल्म को लेकर भोजपुरी दर्शक काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. - ‘संघर्ष 2’ (Sangharsh 2)
खेसारी लाल यादव साल 2022 में अपने दर्शकों के लिए धमाकेदार फिल्म लेकर आने वाले हैं. खेसारी लाल यादव की अपकमिंग फिल्म संघर्ष 2 बहुत जल्द रिलीज होगी. - ‘लव विवाह डॉट कॉम’ (Love Vivah Dot Com)
भोजपुरी सिनेमा के सबसे दमदार फिल्म ‘लव विवाह डॉट कॉम’ को लेकर दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म का कुछ दिन पहले ही टीजर रिलीज हुआ. वहीं भोजपुरी अपकमिंग फिल्म लव विवाह डॉट कॉम में आम्रपाली दुबे मॉडर्न लड़की के किरदार में नजर आने वाली हैं तो दूसरी ओर अभिनेता प्रदीप पांडे चिंटू साधारण लड़के के किरदार में नजर आने वाले हैं. बहुत जल्द यह फिल्म दर्शकों को एंटरटेन करने वाला है.https://mediaswaraj.com/bhojpuri-film-hamara-parivar-hamara-sansar-post-production-completed-gunjan-singh-upcoming-movie/ - ‘बाबुल’ (Babul)
भोजपुरी अपकमिंग फिल्म बाबुल साल 2022 की सुपरहिट (Bhojpuri Upcoming Movie 2022) फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को लेकर भोजपुरिया दर्शकों के बीच अभी से क्रेज देखने को मिल रहा है. इस सुपहिट फिल्म में अवधेश मिश्रा, नीलम गिरि, शशि रंजन और अनिता रावत मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं.