उत्तर प्रदेश में ओमिक्रॉन की वजह से भी नहीं रुकेंगे चुनाव
चुनाव आयोग की मंशा देखकर ऐसा नहीं लगता कि वह चुनाव टालने को लेकर तैयार भी हो सकता है। इस बारे में सारी अटकलों पर बुधवार को विराम लग जायेगा, जब चुनाव आयोग प्रेस कांफ्रेंस करके इस मामले में अपना निर्णय सुना देगी। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिये सुनें वरिष्ठ पत्रकार रामदत्त त्रिपाठी और कुमार भवेश चंद्र की बातचीत, जिसमें यूपी में चुनाव टालने और इलाहाबाद हाईकोर्ट की सलाह पर लेकर सारी बातें विस्तार से की गई हैं।
यूपी में समय पर होंगे चुनाव
वरिष्ठ पत्रकार रामदत्त त्रिपाठी और कुमार भवेश चंद्र की बातचीत
पिछले दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव को कुछ समय के लिये टालने की सलाह दी थी। इसके बाद से ही यूपी में चुनावों को लेकर संशय की स्थिति पैदा हो गई थी। ऐसा माना जा रहा था कि हो सकता है कि यूपी में चुनाव कुछ समय के लिये टाल दिये जायें।
हालांकि, चुनाव आयोग की मंशा देखकर ऐसा नहीं लगता कि वह चुनाव टालने को लेकर तैयार भी हो सकता है। इस बारे में सारी अटकलों पर बुधवार को विराम लग जायेगा, जब चुनाव आयोग प्रेस कांफ्रेंस करके इस मामले में अपना निर्णय सुना देगी।
इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिये सुनें वरिष्ठ पत्रकार रामदत्त त्रिपाठी और कुमार भवेश चंद्र की बातचीत, जिसमें यूपी में चुनाव टालने और इलाहाबाद हाईकोर्ट की सलाह पर सारी बातें विस्तार से की गई हैं।
सुनिये, वीडियो…
इसे भी पढ़ें: