प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर है सोनभद्र, फिर भी जनता हर सुविधा से है महरूम
योगी ने सोनभद्र के हाईडिल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में जिलेवासियों को 514 करोड़ रुपय की सौगात दी। 250 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास एवं 79 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि 2022 तक सोनभद्र समेत आसपास के सभी जिलों के हर गांव में हर घर नल योजना के तहत शुद्ध पेयजल पहुंचाने का काम किया जायेगा।
सोनभद्र में हर घर होगा स्वच्छ जल
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को पूर्व की समाजवादी सरकार पर हमला बोलते हुये कहा कि वह भी सरकार थी, जब कोई भी नौकरी निकलती थी तो एक परिवार वसूली पर निकल पड़ता था। प्रदेश के नौजवान नौकरी से वंचित रह जाते थे। राबर्ट्सगंज के हाईडिल मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में गुंडाराज था।
![](https://mediaswaraj.com/wp-content/uploads/2021/12/yogi-sonbhadra2-1024x717.jpg)
योगी ने सोनभद्र के हाईडिल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में जिलेवासियों को 514 करोड़ रुपय की सौगात दी। 250 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास एवं 79 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि 2022 तक सोनभद्र समेत आसपास के सभी जिलों के हर गांव में हर घर नल योजना के तहत शुद्ध पेयजल पहुंचाने का काम किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि सोनभद्र जिले में अक्सर पेयजल का संकट रहता था, लेकिन आज सोनभद्र समेत आसपास के जिलों में भी हर घर नल योजना के तहत शुद्ध पेयजल मिल रहा है। हमारी सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन को भी दोगुनी करने का फैसला लिया है। साथ ही दिव्यांगजनों को भी अब 500 रुपये की बजाय हर महीने 1000 रुपये पेंशन स्वरूप दिये जायेंगे।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार ने फैसला किया है कि अन्त्योदय कार्ड धारकों को महीने में दो बार मुफ्त राशन दिया जायेगा। साथ ही रेहड़ी पटरी वाले दुकानदारों, मजदूरों, रिक्शा चालकों को भी हर महीने 500 रुपये दिये जायेंगे। पहले की सरकार में माफियाओं और गुंडों का राज था, वे लोगों की जमीन तक हड़प कर जाते थे लेकिन वर्तमान सरकार में माफिया अब यहां नहीं रह सकते हैं। उन्हें जहां भेजना था, वहां भेज दिया गया है।
![](https://mediaswaraj.com/wp-content/uploads/2021/12/yogi-sonbhadra3-1024x614.jpg)
योगी ने आगे कहा कि पिछली सरकार गरीबों का राशन हड़प कर जाती थी, लेकिन हमारी सरकार में गरीबों को मुफ्त राशन मिल रहा है। पहले की सरकार कांवड़ यात्रा पर रोक लगाती थी, लेकिन वर्तमान सरकार में काशी विश्वनाथ धाम की भव्यता फर्क साफ करती है।
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि आपने देखा होगा कि पहले की सरकार में और अब की सरकार में फर्क साफ है। पिछली सरकार राम भक्तों पर गोली चलवाती थी, लेकिन अब प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है। पहले हम पर्व त्यौहार नहीं मना सकते थे, दंगे होते थे। कांवड़ यात्रा नहीं निकलने दी जाती थी, लेकिन अब तो दंगाइयों को जहां पहुंचाना था, वहां पहुंचा दिया गया है।
![](https://mediaswaraj.com/wp-content/uploads/2021/12/yogi-sonbhadra-1024x427.jpg)
योगी ने आगे कहा कि राज्य के लोगों को अब मेडिकल की पढ़ाई के लिये देश के दूसरे राज्यों में नहीं भटकना होगा, इसी जनपद में यह सुविधा होगी। हम जन विश्वास यात्रा लेकर ये सौगात सोनभद्र के लिये लेकर आये हैं। सोनभद्रवासी ही नहीं, बल्कि नेपाल तक के लोगों को सोनभद्र मेडिकल कॉलेज का फायदा मिलेगा। 300 करोड़ रुपये की लागत से 500 बेड क्षमता का अस्पताल बनेगा।
अब वो सपना भी साकार हो गया है क्योंकि डबल इंजन की सरकार है और मोदी जी का नेतृत्व है। डबल इंजन सरकार, डबल काम। पहले कोई सोचता थी था कि सोनीभद्र में भी मेडिकल कॉलेज बनेगा, अब तो यहां मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास भी हो गया है।
सोनभद्र जिला प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर है, लेकिन यहां के लोगों को आजादी के बाद से ही सुविधाओं से वंचित रखा गया है।
इसे भी पढ़ें: