अखिलेश ने हनुमानजी का आशीर्वाद ले रायबरेली से की ‘विजय यात्रा’ के 7वें चरण की शुरुआत

सपा प्रवक्ता और विधानपरिषद सदस्य सुनील सिंह साजन ने बताया कि समाजवादी विजय यात्रा का यह सातवां चरण है. उन्होंने कहा, 'सपा प्रमुख अखिलेश यादव रायबरेली जिले के बछरावां विधानसभा क्षेत्र के चुरुवा में हनुमान मंदिर गए और समाजवादी विजय यात्रा के सातवें चरण के शुरू होने से पहले उन्होंने भगवान हनुमान का आशीर्वाद लिया.'

समाजवादी विजय यात्रा के 7वें चरण की शुरुआत

समाजवादी विजय यात्रा के सातवें चरण के शुरू होने से पहले अखिलेश यादव ने हनुमानजी का आशीर्वाद लिया. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को समाजवादी विजय रथ यात्रा के सातवें चरण की शुरुआत रायबरेली से बजरंग बली का आशीर्वाद लेकर की. इस मौके पर सपा अध्‍यक्ष ने ट्वीट किया, ‘‘लाल देह लाली लसे, अरु धरि लाल लंगूर. बज्र देह दानव दलन, जय जय जय कपि सूर. श्री हनुमान जी के शुभ दर्शन और आशीर्वाद से रायबरेली में शुभारंभ हुआ… ‘समाजवादी विजय यात्रा’ का….”

‘‘लाल देह लाली लसे, अरु धरि लाल लंगूर. बज्र देह दानव दलन, जय जय जय कपि सूर. श्री हनुमान जी के शुभ दर्शन और आशीर्वाद से रायबरेली में शुभारंभ हुआ… ‘समाजवादी विजय यात्रा’ का….”
इस मौके पर सपा प्रवक्ता और विधानपरिषद सदस्य सुनील सिंह साजन ने बताया कि समाजवादी विजय यात्रा का यह सातवां चरण है.

इस मौके पर सपा प्रवक्ता और विधानपरिषद सदस्य सुनील सिंह साजन ने बताया कि समाजवादी विजय यात्रा का यह सातवां चरण है. उन्होंने कहा, ‘सपा प्रमुख अखिलेश यादव रायबरेली जिले के बछरावां विधानसभा क्षेत्र के चुरुवा में हनुमान मंदिर गए और समाजवादी विजय यात्रा के सातवें चरण के शुरू होने से पहले उन्होंने भगवान हनुमान का आशीर्वाद लिया.’

सपा प्रमुख अखिलेश यादव रायबरेली जिले के बछरावां विधानसभा क्षेत्र के चुरुवा में हनुमान मंदिर गए और समाजवादी विजय यात्रा के सातवें चरण के शुरू होने से पहले उन्होंने भगवान हनुमान का आशीर्वाद लिया

यह मंदिर लखनऊ-रायबरेली सीमा के करीब स्थित है. अखिलेश यादव का शुक्रवार का रायबरेली दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि यह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और उनके भाई एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पड़ोसी जिले अमेठी में पदयात्रा से एक दिन पहले किया जा रहा है. शनिवार को कांग्रेस के दोनों नेताओं का अमेठी आने और पदयात्रा का कार्यक्रम है.

इसे भी पढ़ें:

बीजेपी और कांग्रेस को पीछे छोड़ने की तैयारी में ‘विजय रथ’ लेकर निकली अखिलेश की ‘साइकिल’

Leave a Reply

Your email address will not be published.

5 − 1 =

Related Articles

Back to top button