चैनपुरवा मिशन कायाकल्प को मिलेगा आई0आई0एम0 लखनऊ का साथ

7 दिसंबर 2021 आई0आई0एम0 लखनऊ में एम0सी0टी0पी0 (मिड कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम) कर रहे इंडियन रेवेन्यू सर्विस के लगभग 40 अधिकारियों ने गांधीग्राम वृंदावन योजना लखनऊ में मिशन कायाकल्प के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों को देखा।
पिछले वर्ष एसपी बाराबंकी रहते हुए डॉक्टर अरविन्द चतुर्वेदी ,आई0पी0एस0 ने पिछले तीन दशकों से अवैध शराब बनाने,बेचने और इस्तेमाल करने के लिए कुख्यात रहे चैनपुरवा गांव में सामाजिक परिवर्तन द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ, रोजगार के नए अवसर, ट्रेनिंग और समुचित लोन दिलवाने के लिए पहल की थी।

जिलाधिकारी बाराबंकी डॉ0 आदर्श सिंह ने गाँव में वर्किंग शेड बनवा कर इस पहल को मजबूत किया है। सी0डी0ओ0 बाराबंकी सुश्री एकता सिंह के सहयोग से केंद्र और राज्य सरकार की लगभग 15 लाभकारी योजनाओं से गांव को संतृप्त करने का कार्य भी किया जा रहा है।

दीपावली के अवसर पर गांव की महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों ने मधुमक्खी द्वारा अपने छत्ते में जमा किए गए मोम/वैक्स से दीपक बनाने का काम किया गया जो उत्तर प्रदेश के जनपदों के अतिरिक्त दिल्ली, गुड़गांव, मुम्बई, अहमदाबाद आदि में भी बहुत लोकप्रिय हुए। इसके अतिरिक्त गांव में मिठाई के डब्बे, स्टोल/दुपट्टे में गांठें लगाने,वर्मी कंपोस्ट बनाने और आगामी होली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए हर्बल गुलाल बनाने का काम चल रहा है। मधुमक्खीवाला के नाम से विख्यात युवा श्री निमित्त सिंह मिशन कायाकल्प की रीढ़ हैं और समर्पित ढंग से कार्य कर रहे हैं।


सेवा का संकल्प विषय पर बोलते हुए उत्तर प्रदेश शासन के अनुसचिव और सुप्रसिद्ध समाजसेवी एस0एन0 सुब्बाराव के अनुयाई श्री अजय पाण्डेय ने कहा कि सेवा का कार्य संक्रामक होता है और सम-मति के लोग एक दूसरे से जुड़ते चले जाते हैं और आज का कार्यक्रम इस बात का प्रमाण है। विश्वास है कि पूरे देश से आए हुए आई0आर0एस0 अधिकारी मिशन कायाकल्प में निहित सेवा के संस्कार और उसकी सफलता की बानगी देख कर अपने कार्य-क्षेत्रों में सामाजिक परिवर्तन की पहल करेंगे।

सुप्रसिद्ध सामाजिक-चिंतक श्री अखिलेश सिंह ने ग्लोबल विलेज डेवलपमेंट के कॉन्सेप्ट के विषय में विस्तार से बताया और चैनपुरवा, पकरी और गांधीग्राम को इस योजना से जोड़ने की बात कही।

इस अवसर पर डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने मिशन कायाकल्पः एक सपना के माध्यम से अपने अनुभव साझा करते हुए कहा की ऐसा कार्य करने के लिए पहली शर्त गांव वासियों का विश्वास जीतना होता है। उसके बाद पारदर्शी और योजनाबद्ध कार्य-योजना से बदलाव का काम किया जा सकता है।
इस अवसर पर चैनपुरवा गांव की श्रीमती सुन्दरा ने कहा कि जब पिछले वर्ष एसपी साहब हमारे गांव आए थे तो किसी को विश्वास नहीं था कि हमारे गांव से अवैध शराब का कलंक इतनी जल्दी धुल सकेगा। आज हम लोग अपने पैरों पर खड़े होकर सम्मान की जिंदगी जी रहे हैं।

गांधीग्रामगांव में चैनपुरवा की महिलाओं ने बीज़ वैक्स से दीए बनाने का लाइव डेमो भी दिया। कार्यक्रम के अंत में डॉ0 अरविंद चतुर्वेदी ने करें राष्ट्र निर्माण बनाएं, मिट्टी से अब सोना गीत सभी उपस्थित लोगों के साथ मिलकर गाया और उसके बाद राष्ट्र प्रेम के नारे कश्मीर हो या कन्याकुमारी, भारत माता एक हमारी; लखनऊ हो या हो गौहाटी, अपना देश अपनी माटी; भिन्न भाषा-भिन्न वेष, भारत अपना प्यार देश; जोड़ो-जोड़ो, भारत जोड़ो लगाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

11 − four =

Related Articles

Back to top button