200 दिनों से फरार परमबीर सिंह पहुंचे मुंबई
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह. कहा कि मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट अगर उन्हें राहत देगी तो वे सामने आने को तैयार हैं.
बीते 200 दिनों से उगाही कांड में फरार घोषित मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह आज गुरुवार सुबह मुंबई क्राइम ब्रांच के आफिस पहुंचे. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वे मुंबई पहुंचे हैं. उन्होंने कहा है कि मुझे जो भी कहना होगा, मैं कोर्ट में कहुंगा और जांच में पूरा पूरा सहयोग करूंगा.
परमबीर सिंह ने बताया कि वे चंडीगढ में थे और फिलहाल जांच में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे हैं. बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने जब उन्हें सुरक्षा दी और कहा कि जब तक आरोप साबित नहीं होते, उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाय, तो परमबीर सिंह सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा करते हुये जांच में सहयोग के लिये खुद मुंबई पहुंच गये हैं.
बता दें कि परमबीर सिंह पर दो मामले मुंबई में और दो ठाणे में दर्ज हैं. हालांकि इनके अलावा भी दो अन्य मामलों के उन पर दर्ज होने की जानकारी मिली है.
बता दें कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने कहा है कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट अगर उन्हें राहत देगी तो वे सामने आने को तैयार हैं. बता दें कि परमबीर सिंह को मई से ही फरार घोषित किया गया था.
इसे भी पढ़ें: