उज्ज्वल पांडेय निर्देशित निरहुआ की पहली शॉर्ट फिल्म ‘कुक्कुर’ 19 नवम्बर को होगी रिलीज
फीचर फिल्म कोहबर के निर्देशक उज्ज्वल पांडेय का निरहुआ के साथ पहला शाहकार
मीडिया स्वराज डेस्क
पिछले लगभग दस साल से भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता के विरुद्ध चल रहा ‘अपनी इंडस्ट्री अपना सिनेमा अभियान’ एक बार फिर से गति पकड़ने लगा है। इस बीच आरोहण फिल्म्स ने भोजपुरी में 4, 5 शार्ट फिल्मों पर काम किया। कहानी, स्क्रीनप्ले, गाने, लोकेशन, कलाकार, अभिनय, डायरेक्शन, हर एरिया में खूब काम हुआ। इस सीरीज में ‘अब्बर’ का ट्रेलर आरोहण फिल्म्स ने पहले ही रिलीज़ कर दिया है। लेकिन इस सीरीज का पहला शाहकार शॉर्ट फिल्म ‘कुक्कुर’ आगामी 19 नवम्बर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और यूट्यूब पर एक साथ रिलीज हो रही है।
शार्ट फ़िल्म कुक्कुर, समाज में हमारे बुजुर्गों के प्रति हमारे कृतघ्न व्यवहार पर केंद्रित है। वृद्धावस्था में वृद्धाश्रमों में शरण पाने वाले समाज के बुजुर्ग, अपने ही बच्चों से किसी कैसी उपेक्षा और अनादर पाते हैं, फ़िल्म में यह कहानी लाक्षणिक प्रतीकों के माध्यम से कही गयी।
भोजपुरी फिल्मों के जाने माने कलाकार दिनेश लाल निरहुआ ने फ़िल्म में लीड रोल किया है। हर्षित पांडेय ने सेकंड लीड भूमिका निभाई है। फ़िल्म के गीत मनोज भावुक ने लिखे हैं और गाया है शैलेन्द्र मिश्रा ने। भोजपुरी में अश्लीलता के विरोध में सकारात्मक और अभियान ‘अपनी इंडस्ट्री अपना अभियान चलाने वाले, फीचर फिल्म कोहबर के निर्देशक उज्ज्वल पांडेय ने शॉर्ट फिल्म कुक्कर में दिनेश लाल निरहुआ को पहली बार निर्देशित किया है।
इसे भी पढ़ें: