छात्रावास सेविका का रिटायरमेंट के बाद फुल एंड फाइनल
हरिजन सेवक संघ के ठक्कर बापा छात्रावास की सेविका
ठक्कर बापा छात्रावास सेविका का कल्याण कोष आज उन्हें रिटायरमेंट के बाद पूरा दे दिया गया. सेविका गंगोत्री देवी हरिजन सेवक संघ के ठक्कर बापा छात्रावास में लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रही थीं. उनका फुल एंड फाइनल उनके कल्याण कोष में ट्रांसफर कर दिया गया है.
मीडिया स्वराज डेस्क
गांधी जी द्वारा स्थापित संस्था हरिजन सेवक संघ अपनी स्थापना वर्ष से ही निरंतर हरिजन सेवा का कार्य करता रहा है. आश्रम में ठक्कर बापा छात्रावास संचालित है, जहां के बच्चों की सेवा ममत्व एवं समर्पित भाव से लगे कार्यकर्ताओं द्वारा निरंतर होती रहती है.
इस छात्रावास में बहन गंगोत्री देवी बच्चों की सेविका के पद पर कार्य करते हुए रिटायर हो गईं.
आज दिनांक 30 अक्टूबर 2021 को बहन गंगोत्री देवी जी के कल्याण कोष सहित समस्त देयों (फुल और फाइनल) का भुगतान संस्था के अध्यक्ष शंकर कुमार सान्याल द्वारा उपाध्यक्ष द्वय लक्ष्मी दास, नरेश यादव एवं सचिव डॉक्टर रजनीश कुमार की उपस्थिति में चेक के माध्यम से किया गया.
इस अवसर पर अध्यक्ष ने 40 वर्ष की अथक सेवाओं के लिए उनकी प्रशंसा की और उनको धन्यवाद दिया. उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी ने उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की. बहन गंगोत्री ने भी इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हरिजन सेवक संघ परिवार के प्रति, अपनी सेवाओं में सहयोग देने के लिए, आभार व्यक्त किया.